KANPUR NEWS : जनसुनवाई IGRS रैकिंग में अफसरों की लापरवाही से जिला पिछड गया है। शासन की ओर से आईजीआरएस की जनवरी महीने की रैंकिंग जारी की गई। जिला टाॅप 50 में भी एंट्री नहीं ले सका है। आईजीआरएस जनसुनवाई रैंकिंग में जिला 21वें पायदान नीचे चला गया है। कानपुर 44 से 65वें नंबर पर पहुंच गया है। जिले को 130 में से 110 नंबर मिले है।KANPUR NEWS
बिठूर आएंगे कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर, 10 फरवरी से होगा महोत्सव का आगाज
75 जिले में से शहर को 65वां नंबर मिला है। 130 में से 110 नंबर जिले को मिले है। 84.62 फीसदी नंबर जिले के खाते में आए है। डिफॉल्टर संदर्भ में 20 में से सिर्फ 17 नंबर मिले है। स्वयं के स्तर पर निस्तारित किए गए मामलों में भी 20 में से 17 नंबर ही मिल सके है। शिकायतों को लेकर 708 फीड बैक में शहरवासी असंतुष्ट दिखे है।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
KANPUR NEWS : DM ने 6 अफसरों के किए तबादले
डीएम ने जारी दिए निर्देश
आईजीआरएस रैंकिंग आने के बाद डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए है। उनके मुताबिक किसी भी कीमत पर जल्दबाजी में शिकायत का निस्तारण न करें। आवेदक से बात करके ही अंतिम रिपोर्ट अपलोड करे। अगर किसी अफसर व कर्मचारी की शिकायत है तो दूसरे से जांच कराकर रिपोर्ट अपलोड करें। सीएम व कमिश्नर संदर्भ में विभाग के मुखिया की टाइपशुदा रिपोर्ट ही माने जाएगी।
पत्रकारों को प्राथमिकता पर मिलेगा इलाज
कानपुर में वकीलों के दो पक्षों में झगड़ा
ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को रौंदा, एक बच्चे की मौत