KANPUR NEWS : शादी समारोह में स्वरूप नगर निवासी बनारसी मिष्ठान (Banarasi Mishthan) के राजीव अग्रवाल के बेटे केशव अग्रवाल ने रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की। जबकि असलहा सचेंडी के शस्त्र धारक राहुल सिंह के नाम था। स्वरूप नगर पुलिस के कार्रवाई करने पर DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त किया है।
PAK के गृहमंत्री का बयान ‘भारत ने सिंधु जल संधि खत्म की तो हम युद्ध के लिए तैयार’
गोवंश संरक्षण में लापरवाही पर संस्था ब्लैकलिस्ट
मामला तीन साल पुराना
शस्त्र धारक राहुल सिंह 21 जून 2022 को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर स्वरूप नगर स्थित एक स्वागत समारोह में मौजूद थे।
रात 11 बजे समारोह के दौरान बनारसी मिष्ठान के केशव अग्रवाल ने राहुल के शस्त्र लाइसेंस से हर्ष फायरिंग की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसका संज्ञान लेकर स्वरूप नगर थाने के दरोगा योगेंद्र कसाना ने कार्रवाई की।
45 जिलों में लू का यलो अलर्ट, 4 जिलों में पारा पहुंचा 45 के करीब
.32 बोर का था शस्त्र लाइसेंस
रिवाल्वर .32 बोर शस्त्र लाइसेंस सहित बरामद कर मालगृह में दाखिल कराया। लाइसेंसी रिवाल्वर स्वागत समारोह में दूसरे व्यक्ति को देकर हर्ष फायरिंग करना शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन बताते निरस्तीकरण की संस्तुति की। हर्ष फायरिंग से जन हानि हो सकती थी। भविष्य में भी शस्त्र प्राविधानों के उल्लंघन का कारण दिया।
कलेक्ट्रेट में 22 गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब, डीएम बोले-
पुलिस पर फर्जी फंसाने का आरोप
नोटिस तामील होने पर विपक्षी ने अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में अपनी बात रखी। राहुल ने खुद को पुलिस के झूठे व मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर फंसाने की बात कही। कहा, गुडवर्क के चक्कर में पुलिस ने झूठा आरोप पत्र लगाया है। समारोह में एयरगन से फायरिंग की बात कही। मामले में जिलाधिकारी ने विवेचना व तथ्यों के आधार पर राहुल सिंह के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने का आदेश दे दिया।