Kanpur News: आने वाले समय में चलने वाली हीट वेव (heat wave) व अन्य आपदाओं से बचने के लिए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के साथ वर्चुअल बैठक की। Kanpur News
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
KANPUR NEWS : सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय के बाहर पानी और बैठने की व्यवस्था करें और उनका साइनेज बोर्ड भी जरूर लगाएं।
डीएम लेंगे सभी विभागों का जायजा
सभी विभागों के अधिकारी जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उन्होंने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि वह खुद हीट वेव से बचाव के लिए किए गए इंतजामों का निरीक्षण करेंगे, लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीएमओ हरिदत्त नेमी (CMO Haridutt Nemi) को उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में एक वार्ड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 4-4 बेड हीट वेव के मरीजों के लिए रिजर्व किए जाएं। मरीजों के लिए कूल रूम की व्यवस्था भी की जाए। सन स्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकाल की स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनाती की जाए।
बस स्टैंडों में करें प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था
108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय रहे। अस्पतालों व हेल्थ सेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। सभी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी में ओआरएस और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था करें। साथ ही हीट वेव से बचने व राहत के लिए व्यापक प्रचार–प्रसार करें। डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े बस स्टैंडों, टर्मिनलों पर प्राथमिक चिकित्सा व पानी की व्यवस्था की जाए।
हीट वेव एक्शन प्लान की तैयारी की करें समीक्षा
बस स्टैंडों पर यात्रियों के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था करें। पर्याप्त संख्या में ओआरएस केंद्र बनाएं जाए। बैठक में शामिल पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने उन्होंने कहा कि मवेशियों की सुरक्षा के लिए हीट वेव एक्शन प्लान की तैयारी की समीक्षा करें। पशुपालकों को हीट वेव की स्थिति में पशुओं की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय स्टाफ के माध्यम से जागरूक कराएं।
गौशाला में भूसे व हरे चारे की करें व्यवस्था
सार्वजनिक स्थानों में लू से बचाव के लिए पशु प्रबंधन पर उपायों को पोस्टर के माध्यम से प्रकाशित कराया जाए। पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन कराएं। सभी गौशालाओं में गायों के लिए पानी, छाया और हरा चारा व भूसे की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। हीट वेव के संबंध में सूचना अधिकारी से उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से गर्मी से संबंधित बीमारियों पर जन जागरूकता फैलाएं।
कामगारों के काम में समय परिवर्तन किया जाए
श्रम रोजगार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत काम करने वाले मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे के समय काम न लें। कामगारों के काम में समय परिवर्तन किया जाए।
आग से बचाव के लिए लोगों को दें प्रशिक्षण
वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों में वृक्षारोपण करें। गर्मी में जंगलों में लगने वाली आग से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करें। जानवरों व पक्षियों के लिए तालाबों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। फायर बिग्रेड अधिकारी मुख्यालय व तहसीलों में मौजूद उपकेंद्रों को 24 घंटे क्रियाशील रखें। हीट वेव के कारण गांवों में अग्निकांड की घटनाएं अक्सर सुनने को आती हैं, ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर लोगों का चयन कर उन्हें आग से बचाव के लिए प्रशिक्षित करें।
स्कूलों के समय में करें बदलाव
भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए। कहा कि स्कूलों में पानी, बिजली के साथ ओआरएस की व्यवस्था की जाए। नगर निगम व निकायों की ओर से सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, सब्जी मंडी में शीत गृह बनाए जाए,जिसमें पानी के साथ एसी, कूलर व पंखे लगाए जाएं । गर्मी में बिजली संकट को देखते हुए उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के पोल को व्यवस्थित करें, साथ ही रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति कराएं।
मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दिन दोगुने होंगे