KANPUR NEWS :कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्व. विनय द्विवेदी की छठम पूर्ण तिथि पर हटिया लोहा बाजार कानपुर में श्रद्धांजलि सभा की गई.
देश में सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट KP.1 और KP.2
GANGA DUSSEHRA 2024 : जून में कब है गंगा दशहरा
सभा में लोगों ने विनय द्विवेदी के व्यापारियों एवं समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों को बताया गया. सभी पधारे व्यापारी नेता, विधायक, पार्षद, ने विनय द्विवेदी द्वारा किए गए कार्यों को प्रशंसा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां मट्ठा, जल, बिस्किट, फल, शीतल पेय का वितरण किया गया.
कानपुर में बंद कमरे में मिला युवती का शव
चातुर्मास में रखेंगे इन नियमों का ध्यान, तो….
सभा का संचालन कानपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने किया. आगंतुक ने विनय द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा मे स्वर्गीय विनाय द्विवेदी के पुत्र को सच्चा उत्तराधिकारी एवं व्यापारी समाज में आयुष के कार्यों को सरहना की.
नहीं है मंदिर के शिखर पर त्रिशूल, पूरे साल होते हैं इस मंदिर में मांगलिक कार्य
UP WEATHER : कानपुर में 14 साल का रिकॉर्ड टूटा
प्रमुख रूप से पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास जी, संरक्षक प्रमोद जायसवाल, विधायक अमिताभ बाजपेई, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अनूप तिवारी, अनुराग द्विवेदी, मोहम्मद कलीम, सुशील गुप्ता, आशीष सचान, सुरेश गुप्ता, कृपा शंकर त्रिवेदी, संजय गुप्ता, सदन तिवारी, कृपेश त्रिपाठी, भारतेंदु पुरी, संजय शुक्ला, मनोज मिश्रा, सुशील तिवारी, अभिषेक गुप्ता, बबलू मल्होत्रा, निशांत सिंह जादौन, सुमित गुप्ता, विजय अवस्थी, आदि रहे.