KANPUR NEWS: जाजमऊ स्थित गंगापुल पर देर रात दर्दनाक घटना हुई। बाइक पर कानपुर (KANPUR) से उन्नाव जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर जाजमऊ पुलिस पहुंची दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। KANPUR NEWS
कानपुर, आगरा, बरेली और लखनऊ समेत 5 जिलों में बारिश, अयोध्या सबसे ठंडा शहर
इंस्पेक्टर के मुताबिक पुल के बीच में घटना हुई है। दोनों तरफ से सीसी टीवी फुटेज दिखवाकर यह चेक किया जा रहा है कि रात में कौन से वाहन घटना से तेज ड्राइविंग करके निकले हैं।
TSH पर सांसद Ramesh Awasthi और DM के बीच मानकों को लेकर बहस
शिमला समेत हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
मौके पर मौत
उन्नाव निवासी सौरभ निषाद (20) उसी इलाके में रहने वाले अपने दोस्त अंकित गौतम (19) के साथ बाइक पर कानपुर आया हुआ था। रात लगभग पौने दो बजे दोनों बाइक से वापस उन्नाव लौट रहे थे। जाजमऊ पुलिस के मुताबिक गंगा पुल पर दोनों की मोटरसाइकिल की टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।
आईडी कार्ड से हुई शिनाख्त
इंस्पेक्टर जाजमऊ अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक दोनों युवकों के पास से जो आईडी मिली थी। उसके आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दोनों के परिजन कानपुर आ चुके हैं। उनसे बाकी तथ्यों को लेकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शवों का जल्द पोस्टमार्टम कराने के साथ उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
बच्चों को सुलाते हैं रूम हीटर के पास, तो