KANPUR NEWS : राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। तहसील स्तर पर बडे बकाएदारों की लिस्ट और आरसी भेजी गई है। बकाया न देने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक में गैरहाजिर अफसरों को डीएम ने जारी किया नोटिस
वहीं बडे बकाएदारों की सूची में कुछ सरकारी विभाग होने से अफसर बैकफुट पर हो जाते हैं। सदर तहसील के बकाएदारों के टॉप टन की सूची में प्रदेश मुख्यालय का विभाग यूपीएसआईडीसी (udsida) और उत्तर प्रदेश राज्य एवं आवास विकास नगर परिषद जैसे बडे विभाग शामिल हैं।
एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का आदेश दिया गया है। बडे बकाएदारों यदि बकाया जमा करने में आनाकानी करते हैं तो उनके एकाउंट सीज किए जाने की प्रक्रिया तामील की जाए।
पांच जिलों के एडीएम को प्रतिकूल प्रविष्टि
जानिए बजट में किसानों के लिए और क्या-क्या
स्टाम्प में हेराफेरी, एक्सीडेंट क्लेम में देरी, बिजली बिल का बकाया, बैंक लोन रिकवरी, मिलावटखोरों से जुर्माना समेत कई प्रकार के बकाया वसूली के लिए संबंधित विभाग आरसी जारी करते हैं। यह आरसी तहसील स्तर पर भेजी जाती है जहां से जुर्माना या बकाया राजस्व की वसूली की जाती है।
कमिश्नरेट का खाता किया था सीज
पुलिस कमिश्नरेट पर करीब एक करोड रूपये की देनदारी है। यह अलग अलग 17 मोटर एक्सीडेंट क्लेम की रिकवरी है। बकाया न जमा करने पर विभाग का एकाउंट सीज किए जाने की कार्रवाई तक की गई। विभाग की ओर से बजट न होने और शासन को इस संबंध में लिखे जाने के आश्वासन के बाद विभाग का एकाउंट खोला गया।
BUDGET 2024 : जानिए, बजट में क्या हुआ महंगा-क्या सस्ता
सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार का फैसला रोका
यह है टॉप बकाएदार
उत्तर प्रदेश राज्य एवं आवास विकास नगर परिषद 11469625
मेसर्स रामांचल इंफाटेक 16661009
यूपीएसआईडीसी 4602613
ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी 2423354
ताहिर हुसैन 4210164