KANPUR NEWS : प्रत्येक बोर्ड स्कूल में डेमोक्रेसी कमरे होंगे। इसमें वोटर्स को मतदान करने की प्रेरणा दी जाएगी। जागरुकता पर वीडियो भी चलाए जाएंगे। इस विषय पर डीएम राकेश सिंह (DM Rakesh Singh) ने सभी बोर्ड स्कूलों के साथ एक बैठक कर निर्देश दिए। KANPUR NEWS
IAS अपूर्वा दुबे ADA वीसी, IAS नितिन गौर VC कानपुर प्राधिकरण बनाये गये
पार्षद मोनू गुप्ता, पूर्व पार्षद अनुज गुप्ता, समेत कई BJP में शामिल
आम चुनावों को लेकर जागरुकता अभियान
डीएम (DM Rakesh Singh) ने नवीन सभागार में एक बैठक बुलाई, जिसमें सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया गया। डीएम ने सभी स्कूलों में मतदान को लेकर पेरेंट्स-टीचर बैठक भी बुलाई। इसमें मतदान करने की भी शपथ दी जाएगी।
14 लाख पेरेंट्स तक पहुंचेंगे
डीएम (DM) ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग, यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्डों में पंजीकृत लगभग 6 लाख 97 हजार विद्यार्थियों के माध्यम से जिले में सभी स्कूलों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से 14 लाख पेरेंट्स से जुड़ने का अभियान चलाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर करें पोस्ट
स्कूलों में आयोजित होने वाले सभी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करने के लिए कहा गया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का भी अनुरोध किया गया था। निर्वाचन आयोग को सोशल मीडिया पर भी टैग करें। जागरुकता के लिए प्रभात फेरी, रैली और मानव श्रृंखला भी निकाली जाएगी।
स्कूलों में लगेंगी होर्डिंग
समस्त स्कूलों में मतदान करने को लेकर होर्डिंग भी लगाई जाएगी। चुनाव पाठशाला और बच्चों के अभिभावकों को वोट देने की अपील जैसा पत्र लिखवाना व उसे उनके अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को मतदाता जागरुकता से संबंधित शपथ दिलाई गई। एडीएम न्यायिक सूरज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद रहे।
सपा पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू व पूर्व पार्षद अमित मेहरोत्रा पार्टी को पार्टी से निकाला
पहले मरीज को ट्रीटमेंट दें, पर्चे का इंतजार न करें : बृजेश पाठक