Kanpur News : जिला पंचायत राज विभाग द्वारा राज्य वित्त में कम खर्च किए जाने के कारण जनपद की रैंकिंग D श्रेणी में आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए तथा A श्रेणी में आने में हेतु अच्छा कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
Lawrence Bishnoi News : इंटरव्यू केस में DSP गुरशेर सिंह को नौकरी से हटाया जाएगा
MID DAY MEAL के तहत जिले में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण जनपद की रैंकिंग सी श्रेणी में आने पर BSA को चेतावनी देते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
सीएम डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को सरसैया घाट में नवीन सभागार स्थित डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। डीएम राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की रैंकिंग में सी, डी और ई श्रेणी लाने वाले विभागों पर कार्रवाई की जाएगी। स्पष्टीकरण भी तलब किया जाएगा। डीएम ने विकास कार्यों में जरा भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभकारी योजनाओं से संबंधित जांच या अन्य प्रकरणों की एक भी पेंडेंसी उनके कार्यालयों में नहीं रहनी चाहिए। जो भी पेंडेंसी उनके कार्यालय में हो उन्हें हर हल में 31 दिसंबर तक निस्तारित कराया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के 5 सबसे अधिक बच्चों की उपस्थिति वाले विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय तथा सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मिड डे मिल की गुणवत्ता की जांच कर निरीक्षण आख्या फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र निरंजन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।