ARTI PANDEY
कानपुर (KANPUR) शहर में डबलपुलिया क्षेत्र के शिवपुरी मौहल्ले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पति की मौत कोरोना (corona) के चलते 17 महीने पहले ही हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका डेथ सर्टिफिकेट (Death certificate) भी जारी किया था। लेकिन पत्नी उन्हें घर ले आई। बताया जा रहा है कि पत्नी रोज पति के शव पर गंगाजल डालती थी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस पति के शव को हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) पहुंचाया है जहां डॉक्टरों की टीम बॉडी की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि घर में महिला के आलावा अन्य परिजन भी रह रहे हैं।
रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या, पितृ श्राप से मुक्ति चाहते हैं तो करे ये उपाय
निकाय चुनाव में लगे अफसरों का खेल, फॉर्म, बीएलओ है नहीं, कागज पर सत्यापन शुरू
कीवी के इतने फायदे जानकर आप भी हो जाएगे हैरान, जानिए…
डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया था
कानपुर (KANPUR) के इनकम टैक्स चौराहा (Income Tax Chauraha) पर विमलेश दीक्षित का निवास है। जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल 2021 को कोरोना के चलते विमलेश की मृत्यु हो गई थी। डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुए डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया था। इसके बाद परिवार के लोग विमलेश को दूसरे अस्पताल ले गए। वहां भी जब डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तो परिवार वाले इन्हें घर ले आए और रोजाना शव को गंगाजल डालते रहे।
नवरात्रि के 9 दिन, जानें किस दिन क्या पहनना रहता है शुभ
दिवाली के अगले दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
नवरात्रि के पहले दिन इन मुहूर्त में न करें कलश स्थापना
नवरात्र शुरू, जाने पूजा- विधि और दुर्गा पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट
पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
परिवार इस दौरान दावा करता रहा कि विमलेश जिंदा है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मांस हड्डियों में ही सूख गया है। पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें पति के बीमार होने की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है। सीमएओ डॉक्टर आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोक्ष अमावस्या पर जल तर्पण से ही तृप्त होंगे पितृ, जाने विधि
KANPUR डीएम विशाख जी के आदेश के बाद दो सालों से विभागों के चक्कर काट रहे पिता को मिला इंसाफ