RAHUL PANDEY
जिला जज सहित कई न्यायिक अधिकारियों के व्यवहार से असंतुष्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने सोमवार से संपूर्ण न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। अब तक आमसभा में हुए फैसले के तहत सिर्फ जिला जज की अदालत का बहिष्कार चल रहा था, लेकिन सोमवार से सभी अदालतों का कामकाज ठप कर दिया जाएगा।
लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद शुक्ला ने बताया कि सोमवार से आंदोलन रफ्तार पकड़ेगा। कचहरी में न स्टांप बिकेगा और न ही टाइपिस्ट काम करेंगे। कचहरी का सारा कामकाज पूरी तरह से ठप करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया जिला जज सहित कई न्यायिक अधिकारी अधिवक्ताओं पर टिप्पणियां कर अपमान करते हैं। न्यायिक अधिकारी समय से अदालतों में नहीं बैठते, अदालतों में अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है, न्यायालय के कर्मचारी नियंत्रणहीन हैं, जमानतीय अपराधों में भी जमानत नहीं दी जाती। इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकारिणी ने सोमवार से सभी अदालतों का कामकाज ठप करने का फैसला लिया है।
KANPUR चकेरी के नए एयरपोर्ट से उडान भरना अभी दूर
इंफ्लूएंजा ए को लेकर परेशान होने या तनाव लेने की जरूरत नहीं
सपा विधायक इरफान सोलंकी बोले- मैं इस्तीफा देने को तैयार
वकीलों की आमसभा में हुआ फैसला
जिला जज के ट्रांसफर की मांग को लेकर शुक्रवार को भी बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज की अदालत के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। धरना लगभग चार घंटे चला। इसके बाद वकीलों की आमसभा हुई। वहीं शनिवार सुबह भी जिला जज की कोर्ट के बाहर अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
बार और लायर्स एसोसिएशन साथ आईं बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक जिला जज के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना दिया गया था। वहीं दोपहर बाद लॉयर्स एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में जिला जज पहुंच गए थे। दोनों एसोसिएशन के फैसलों से अधिवक्ताओं में असमंजस की स्थिति बन रही थी। शुक्रवार को आमसभा में बार और लॉयर्स दोनों एसोसिएशनों ने आंदोलन की रणनीति पर विचार किया। लॉयर्स एसोसिएशन ने जहां जिला जज के साथ कई न्यायिक अधिकारियों के व्यवहार पर विरोध जताते हुए सोमवार से सभी अदालतों में कामकाज ठप करने का एलान कर दिया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगाई घोषणाओं की झडी
KANPUR मंत्री नंदी के निरीक्षण के बाद एक्शन
KANPUR DM VISHAKH JI : किसानों को परेशान करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज