Kanpur News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उदयनिधि स्टालिन के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, “सनातन धर्म को मानने वाले दुनिया में गर्व की अनुभूति करते हैं। जो लोग धर्म विरोधी बातें करते हैं, वो अज्ञानी लोग हैं। उनका नाश सुनिश्चित है। ऐसे लोगों को देश कभी माफ नहीं करेगा। इस तरह के बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
RADHIKA MADAN : THIS HASEENA WENT TO WATCH ‘JAWAN’
बालिग जोड़े को साथ रहने की स्वतंत्रता
दिया था ये विवादित बयान (Kanpur News)
उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “ऐसी कुछ चीजें होती हैं, जिनका विरोध करना काफी नहीं होता है, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू, बुखार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीजें हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
नंदी बोले- भारत न कहने वाले नकली अंग्रेज (Kanpur News)
नंदी ने कहा, ” शकुंतला पुत्र भरत के नाम से उपजे भारत का मुकाबला ये अंग्रेजियत वाले जो नकली अंग्रेज हैं, ये नहीं कर सकते हैं। विपक्ष अब केक में एक स्लाइस की तरह की है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देश ही नहीं दुनिया आज देख रही है। उन पर गर्व कर रही है। जी-20 पर आज दुनिया भर की निगाहें हैं। मोदी सरकार ने 370 समाप्त किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी कॉरिडोर, मथुरा में तेजी से विकास कार्य चल रहा है। जो वादा किया वो सरकार ने पूरा किया है।
घोसी चुनाव पर साधी चुप्पी(Kanpur News)
यूपी की घोसी विधानसभा में हाल ही में हुए उपचुनाव पर मंत्री नंदी से सवाल किया गया तो वे उठकर चले गए। मीडिया के सवालों पर मंत्री नंदी पूरे समय ही योगी और मोदी की तारीफ के साथ ही विकास कार्यों को ही गिनाते रहे।