ARTI PANDEY
KANPUR NIKAY ELECTION : सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन भाजपा से महापौर (BJP Mayor) पद पर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी नामांकन जुलूस में शामिल हुए। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी जुलूस स्थल तक पहुंचे, लेकिन जुलूस में शामिल नहीं हुए। भारी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही, पीएसी से लेकर आरएएफ को भी तैनात किया गया था। सपा से वंदना बाजपेई (Vandana Bajpai) और कांग्रेस से आशनी अवस्थी ने भी नामांकन के आखिरी दिन पर्चा भरा। वहीं भाजपा के नामांकन जुलूस में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (Minister Nand Gopal Gupta) ने मीडिया (media) से बातचीत में कहा कि निकाय की सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। अतीक मामले से जुड़े सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया। बिठूर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्मला सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस बार निर्मला सिंह 5वीं बार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि बिठूर से बेटा अभिजीत सिंह भाजपा से विधायक है।KANPUR NIKAY ELECTION
जेल में बंद मन्नू रहमान का सपा से कटा टिकट
भाजपा ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
बारिश ने डाला खलल
दोपहर 3 बजे तक नामांकन होते थे, लेकिन करीब डेढ़ बजे तेज आंधी-बारिश ने नामांकन में खलल डाल दिया। वहीं प्रत्याशी 3 बजे के पहले तक भीगते हुए नामांकन कराने के लिए नगर निगम मुख्यालय तक दौड़ लगाते नजर आए। नामांकन कराने आए प्रत्याशियों अपने साथ समर्थकों की भीड़ और नारेबाजी करते हुए नामांकन कराने पहुंचे।KANPUR NIKAY ELECTION
वाहनों के चलते लगा जाम
नामांकन के आखिरी दिन मोतीझील रोड पर वाहनों की आवाजाही रोकी नहीं गई थी। इसके चलते बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। बारिश के बाद हुए जलभराव में जाम की स्थिति और विकट
हो गई। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी के साथ वाहनों को व्यवस्थित कर जाम खुलवाया।KANPUR NIKAY ELECTION
सिंबल लेटर देने के लिए भटकते रहे प्रत्याशी
भाजपा ने रविवार देर रात और कांग्रेस ने सोमवार सुबह अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। ऐसे में जो प्रत्याशी अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके थे। सोमवार को वो सिंबल लेटर देने के लिए दौड़ लगाते रहे। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना सिंबल लेटर दे सकते हैं।KANPUR NIKAY ELECTION
प्रत्याशियों से मांगा बर्थ सर्टिफिकेट
वार्ड-4 ग्वालटोली से पार्षद पर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने आए नासिर ने बताया कि उनका नामांकन लेने से मना कर दिया गया। उनके बर्थ सर्टिफिकेट की मांग की गई। करीब 4 अन्य प्रत्याशियों से भी बर्थ सर्टिफिकेट नहीं मांगा गया। नामांकन पत्र भी लौटा दिया गया। अधिकारियों से शिकायत के बाद नामांकन पत्र जमा किया गया।KANPUR NIKAY ELECTION
भाजपा पार्षद प्रत्याशी का कटा टिकट
सिख दंगे के आरोपी रहे कैलाश पाल की पत्नी गीता पाल को टिकट मिलने के बाद विरोध शुरू हो गया। भाजपा ने सुबह होते-होते टिकट काट दी। चर्चा के बाद भाजपा से दबौली सीट पर शिव शंकर पाल को टिकट दी गई है। सिंबल मिलने के बाद 3 बजे तक नामांकन कराने के लिए पहुंचे। KANPUR NIKAY ELECTION
कब से शुरू हो रहा है पवित्र सावन का महीना? जानिए
कानपुर में 4 दिन से लापता छात्र का नहर में मिला शव
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने युवती की बचाई जान
कम पड़ गए NIKAY CHUNAV कराने वाले अफसर
डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने जटिल ऑपरेशन कर बचायी किशोरी की जान
कर्मियों से अभद्रता करने पर नगर निगम के केयर टेकर सुनील निगम बर्खास्त