RAHUL PANDEY
निकाय चुनाव (KANPUR NIKAY ELECTION) के मतदान तो हो गए लेकिन कम प्रतिशत के चलते प्रशासन की काफी फजीहत हो रही है। स्थानीय निकाय चुनाव में 42.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव नवंबर में न होकर मई में हुआ लेकिन मतदाता जागरूक नहीं किए गए। तय समय से पांच महीने बाद हुए मतदान में कई दफा मतदाता कार्ड बनाने की मुहिम शुरू की गई। लेकिन विडंबना यह रही कि मतदान के दिन कई लोगों का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब रहे। यहां तक कि भाजपा के बिल्हौर विधायक राहुल सोनकर का नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं मिला। जिसके बाद वहां के अफसर और विधायक में कहासुनी तक हो गई। यह आलम तब रहा जब सरकारी मशनरी पिछले छह महीने से चुनाव कराने में लगी है। गांव के जागरूक मतदाताओं ने मतदान कर 40 प्रतिशत पार कराया।KANPUR NIKAY ELECTION
सपा MLA का आरोप- EVM में वंदना के नाम की बटन काम नहीं कर रही
डीएम विशाख जी ने किया मतदान, कानपुर में 5 बजे तक 39.70% वोटिंग
कानपुर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या
अभी जाओ, साहब चुनाव में व्यस्त हैं
मतदान के कम प्रतिशत आने, वोटर लिस्ट से नाम गायब होने समेत कई अव्यवस्थाओं को लेकर जनता पूछ रही है कि चुनाव में व्यस्त अफसर आखिर करते क्या रहे। लोगों का कहना है कि जब सरकारी विभाग काम को लेकर जाएं तो मालूम चलता है कि फलां अफसर की मीटिंग चल रही है। साहब चुनाव ट्रेनिंग में गए हैं। साहब चुनाव में व्यस्त हैं। पूरी मशीनरी चुनाव में लगी रही और मतदान प्रतिशत पिछली दफा से दो प्रतिशत और गिर गया।KANPUR NIKAY ELECTION
बीजेपी विधायक वोट नहीं डाल पाए
बिल्हौर से बीजेपी विधायक राहुल सोनकर भी वोट डालने पहुंचे थे, लेकिन उनका नाम सूची से कटा है। राहुल सोनकर की पत्नी का भी लिस्ट में नाम नहीं है।लिस्ट में नाम ना होने के चलते बीजेपी विधायक वोट नहीं डाल पाए। इस दौरान विधायक और उनकी पत्नी बेहद नाराज और मायूस नजर आए। बीजेपी विधायक राहुल बच्चा सोनकर का ही नहीं, बल्कि कई बूथों पर मतदाताओं के नाम वोटर्स लिस्ट से गायब मिले।KANPUR NIKAY ELECTION
सबसे फिसड्डी साबित
स्थानीय निकाय चुनाव में 42.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें नगर निगम का परसेंटेज 41.86 है, जोकि पांचों निकायों में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। जबकि बिठूर में 73.45, शिवराजपुर में 73, घाटमपुर में 68.80 और शिवराजपुर में वोटिंग का परसेंटेज 68 परसेंट रहा है। इस बार वोटिंग परसेंटेज कम होने का कारण वोटर्स के पास वोटर स्लिप का न पहुंचना है। जिस वजह से पिछले निकाय चुनाव के मुकाबले काफी हुई है।KANPUR NIKAY ELECTION
पांच निकायों में सबसे कम वोट नगर निगम में
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, नगर निगम के 110 वार्ड में कुल 22,17,707 वोटर हैं, लेकिन इनमें से कुल 9,28,380 वोटर्स ने अपने मतधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं नगर निगम समेत पांचों निकायों में वोटर्स की संख्या 22,87, 691 है। इनमें से 9,75,526 वोटर ने वोट डाले हैं, जोकि कुल 42.64 परसेंट है।KANPUR NIKAY ELECTION
कलेक्टरगंज के दो व्यापारियों के दुकान, घर में इनकम टैक्स रेड
सबसे ज्यादा बिठूर में पड़े वोट
नगर पंचायत बिठूर में 9474 वोटर्स है. नगर निगम समेत सभी निकायों में सुबह सात बजे वोटिंग हुई, लेकिन बिठूर में बाकी सभी निकायों में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। यहां पर 73.45 परसेंट वोटिंग हुई है। यानी कुल वोटर मे से 6959 वोटरों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जोकि नगर निगम समेत अन्य निकाय शिवराजपुर, घाटमपुर और बिल्हौर से सबसे ज्यादा है। वहीं इसके बाद नगर पंचायत शिवराजपुर में 73 परसेंट, नगर पालिका बिल्हौर 68 परसेंट और नगर पालिका घाटमपुर 63.80 परसेंट वोटिंग हुई है।KANPUR NIKAY ELECTION
एक नजर में जाने
निकाय——–वोट परसेंटेज
नगर निगम——- 41.86
बिल्हौर——— 68.00
घाटमपुर——–63.80
बिठूर———–73.45
शिवराजपुर——–73.00
कुल———–42.64.
अब नो कर्फ्यू नो दंगा…यूपी में सब चंगा
15% बच्चों में अंधता का है कारण मोतियाबिंद की समस्या
साइबर ठग ऑनलाइन बेच रहे फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट