KANPUR Ursula Hospital NEWS : उर्सला अस्पताल (UHM) में अवैध कब्जा कर निवास कर रहे लोगों पर बडी कार्रवाई होने जा रही है। सभी अवैध कब्जेदारों को खाली कराने के लिए शुक्रवार को पूरे परिसर में घूम-घूमकर पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है।
उर्सला अस्पताल ICU वॉर्ड में फायरिंग… बाल-बाल बचे लोग, पुलिस ने दी दबिश
कोतवाली पुलिस ने सभी से कहा है कि 10 दिन के अंदर सभी कब्जेदारों को अपना-अपना कब्जा छोड़ना पड़ेगा, नहीं तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली एसएचओ संतोष शुक्ला ने बताया कि दस दिन में मकान खाली किए जाने की चेतावनी दी गई है।
76 मकानों में हो चुका है कब्जा
उर्सला अस्पताल के अंदर बने परिसर में 76 मकानों में कब्जा हो चुका है। यहां पर लोग कई सालों से रह रहे है और अब मालिकाना हक दिखाते हैं। यदि खाली कराने की बात कही जाती है तो सफेद पोश वालों का सहारा लेकर ऊपर स्तर से दबाव बनवाते हैं। ursula hospital kanpur
आए दिन यहां पर रहने वाले दबंग लोग डॉक्टरों तक की पिटाई कर देते हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले मरीजों को अच्छा इलाज और उन्हें अच्छी दवाई दिलवाने के नाम पर उनसे वसूली करते हैं। इसकी शिकायत कई दफा प्रशासन से की गई। इसपर डीएम ने कमेटी गठित की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
ये था पूरा मामला
बीते मंगलवार की रात उर्सला अस्पताल के ICU के पीछे बने क्वार्टर में एक शादी समारोह था। इस दौरान वहां पर दुल्हे ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली आईसीयू के गेट को चीरते हुए अंदर चली गई और बुलट नर्सिंग स्टेशन के पास जाकर गिरी। घटना रात करीब सवा एक बजे की थी। यदि ये घटना दिन की होती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि दुल्हे ने ही कट्टे से फायर किया था। इसके बाद पुलिस ने दुल्हे को पकड़ कर जेल भेज दिया था।