RAHUL PANDEY
KANPUR: स्वरूप नगर के एक बड़े कारोबारी की बेटी के सहकर्मी ने पहले दोस्ती की फिर उसे नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद ब्लैकमेलिंग करने के साथ ही एटीएम से चार लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इतना ही नहीं युवती की शादी तय हुई तो शादी तुड़वाने के लिए मंगेतर को धमकाया। सहकर्मी की ब्लैकमेलिंग से तंग होकर युवती ने स्वरूप नगर थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
#SONBHADRANEWS : एसिड भरे खड़े टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल; ट्रैफिक बंद जानिए कब है पिठोरी अमावस्या, क्यों है इसका विशेष महत्व स्किन की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है #BAKINGSODA, जानिए फायदे #KANPURNEWS : बढ़ते डेंगू और बुखार के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है प्लाज़्मा
आरोपी ने कहा, शादी की तो तेजाब से नहला दूंगा…
कारोबारी की बेटी बिहार के एक बड़े शिक्षण संस्थान में कार्यरत है। एफआईआर के मुताबिक संस्थान में काम करने वाला सहकर्मी आमिर हुसैन ने पहले उनकी बेटी से दोस्ती की। इसके बाद ट्रेनिंग के दौरान पीछा करते हुए आमिर उसके होटल पहुंच गया। यहां पर उसने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर आपत्तिजनक फोटो खींच ली। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 24 और 26 जुलाई को 4 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। अब युवती की शादी तय होने की जानकारी जब आमिर को मिली तो उसने धमकी दी है कि शादी की तो तेजाब डालकर जिंदगी बर्बाद कर देगा। पूरे परिवार की हत्या कर देगा। स्वरूपनगर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार रात को मामले में आरोपी आमिर के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने और आईटी एक्ट आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार
3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार?
KANPURNEWS : 10 मिलावटखोरों पर 8.10 लाख का जुर्माना
#गोरखपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, दो जगह टूटा गोर्रा नदी का तटबंध
मोबाइल से चोरी की निजी जानकारी
पीड़िता ने बताया कि नशीली कोल्ड्रिंक पिलाने के दौरान उसने अश्लील फोटो खींचने के साथ ही मोबाइल से सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड समेत अन्य निजी जानकारी भी अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली थी। अब सोशल मीडिया पर भी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दी है।
जानिए, #HARTALIKATEEJ VRAT के कुछ महत्वपूर्ण नियम
#KANPUR : कारोबारी का 7.19 लाख रुपये लुटे, फीलखाना मूलगंज थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी
जानिए, पुराणों में वर्णित #HARTALIKATEEJ व्रत कथा और उसका महात्म