RAHUL PANDEY
KANPUR
विधानसभा चुनाव (Assembly elections ) की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला काफी समय से जूझ रहा है। दिन रात मेहनत करने वाले इस महकमे को सौ से अधिक उम्र वालों की सूची तैयार करने में काफी मशक्कत करनी पड रही है। विभाग पिछले पांच सालों में यह नहीं पता कर पाए कि सौ से अधिक उम्र वालों की संख्या कितनी है और कितने लोग अभी हैं। लापरवाही का आलम यह है कि चुनाव के मतदान और मतगणना की तारीख तय होने के बाद भी यह सूची अब तक पूरी नहीं हो सकी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयानंद प्रसाद ने सौ से अधिक उम्र वालों के सत्यापन को लेकर निर्देश जारी किया है।
एफएडीए ने बिना लाइसेंस के 11 लाख रुपए का पकड़ा पान मसाला ASSEMBLYELECTION2022 : सपा की पहली सूची जारी, कानपुर से कौन है उम्मीदवार? आपका वोट किसी ने डाला तो ईवीएम से नहीं, मतपत्र से डाल सकेंगे वोट सीएम योगी के ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ की पत्नी सपा में शामिल KANPUR डीएम विशाख जी को हटाए जाने की पटकथा तो पहले ही लिख गई थी बिना मास्क लगाए पहुंचे चुनाव प्रचार को तो लगेगी पेनाल्टी
कानपुर (KANPUR) में विधानसभा चुनाव का मतदान तीसरे चरण 20 फरवरी को है। वोटर्स को लेकर अंतिम सूची बन गई है। लेकिन विभाग की हीलाहवाली के चलते अब तक सौ से अधिक उम्र के कितने मतदाता हैं इसकी जानकारी विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। महज 25 दिन मतदान को बचे हैं और विभाग सत्यापन का काम अब तक पूरा नहीं कर सका है। संबंधित अफसर अब इस कार्या पर बीएलओ की ड्यूटी तय करने में करने में लगे हैं।
#PAUSHPURNIMA : ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, होगा लाभ नॉमिनेशन के लिए भटके नहीं कैंडीडेट, यहां करना होगा नॉमिनेशन #GORAKHPUR : कचहरी गेट के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या KANPUR : एसीएम कोर्ट और तहसील सदर हाईअलर्ट पर, यहां होगा नॉमिनेशन
80 साल तक उम्र वाइज रिकार्ड मेनटेन
इलेक्शन कमीशन ने सभी वोटर्स को दस दस साल के गैप में बांटकर रिकार्ड मेनटेन किया हैए जोकि 18 साल से लेकर 80 साल तक है.इसके अलावा 80 प्लस के लोगों के एक ही कैटेगरी में शामिल किया गया है. जिनकी सख्ंया 55 हजार से अधिक है. जबकि 90 और 100 से अधिक साल के लोगों का सत्यापन नहीं किया गया है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि 90 और 100 साल से अधिक वोटर्स के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
90 से अधिक 10 हजार वोटर्स
इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के मुताबिक 80 साल से अधिक लोगों का आंकड़ा 55 हजार से अधिक जरूर है, लेकिन इनमें से 90 प्लस और 100 प्लस के लोगों की संख्या अनुमानित दस हजार से अधिक है. इनके सत्यापन के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी.
इलेक्शन डेट्स हाईलाइट्स
. 25 से 30 जनवरी तक कोविड मरीज की लिस्ट
. 25 जनवरी से 1 फरवरी तक नॉमिनेशन
. 2 फरवरी को नॉमिनेशन जांच
. 4 फरवरी को नाम वापसी की लास्ट डेट
. 20 फरवरी को वोटिंग डेट
. 10 मार्च को काउंटिंग डेट