Advertisements
#Kanpur : एसपी की मौत पर माँ बदहवास, शोक में डूबा पुलिस महकमा
Jaihindtimes Kanpur
#Kanpur : बुधवार की सुबह शहर के एसपी पूर्वी सुरेंद्र कुमार दास की अचानक तबियत बिगड़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था| एसपी पूर्वी के आवास में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें शहर के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था | मगर डॉक्टरों के लाख कोशिश के बावजूद एसपी पूर्वी सुरेन्द्र दास ने रविवार को अंतिम सांस ली | उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, कई पुलिस वालों के आँखे हुई नम |
कब कब क्या हुआ
2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास कानपुर में बतौर एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे, जिन्होंने पारिवारिक कलह से उबकर बुधवार की सुबह करीब 25 ग्राम से ज्यादा सल्फास की गोलियां खा ली | तबियत खराब होने पर उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी रवीना सिंह ने उन्हें कई बार उल्टियां भी करवाई, उसके बाद वो आवास में तैनात पुलिस कर्मीयों के साथ मिलकर पहले उन्हें उर्सला ले गई, जहां से डोक्टरों ने उनको फोर्चून अस्पताल भेजा, वहाँ भी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उनको रीजेंसी में भर्ती करवाया गया बलिया के भरौली गांव के रहने वाले एसपी पूर्वी की पत्नी रवीना जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमडी कर रही है| इनके साथ इनकी पत्नी रहती है, जबकि पूरा परिवार लखनऊ में शिफ्ट है | एसपी सुरेंद्र दास के ख़ुदकुशी करने की सूचना मिलते ही उनकी माँ, भाई और भाभी उनको देखने पहुंचे थे उधर एडीजी कानपुर जोन अविनाश चंद्र ने भी एसपी पूर्वी द्वारा ख़ुदकुशी किये जाने की पुष्टि करते हुए जहरीला प्रदार्थ खाने की पुष्टि की थी वहीँ रीजेंसी से जारी मेडिकल बुलेटिन में एसपी पूर्वी के जहरीला प्रदार्थ खाए जाने की आशंका जाहिर किया गया था | साथ ही मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि जब एसपी पूर्वी को सुबह 6 बजे रीजेंसी लाया गया था तब उनका ब्लड प्रेशर और पल्स रिकोड़ेबल नहीं थी, जिसके बाद उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। जहर खाने से बिगड़ी एसपी पूर्वी सुरेंद्र दास की हालत में बुधवार देर शाम तक कोई सुधार नहीं हुआ। मुंबई के विशेषज्ञ डॉ. प्रनव ओझा से संपर्क किया गया था, जो देर रात करीब 1:15 बजे तीन डॉक्टरों की टीम के साथ कानपुर पहुंचे थे।
दुनिया को कह दिया अलविदा
ब्लड प्रेशर और पल्स में सुधार नहीं होने के चलते मुंबई से ईसीएमओ नाम की खास डिवाइस मंगाई गई थी । इस मशीन की मदद से रात्रि करीब चार बजे एसपी सुरेंद्र कुमार के शरीर से विषाक्त रक्त निकाल स्वच्छ रक्त चढ़ाने काम शुरू किया गया था। एसपी पूर्वी की जिंदगी बाच जाए इसको लेकर पूरा कानपुर पुलिस विभाग दुआ कर रहा था, साथ ही पुलिस लाइन से करीब सैकड़ो पुलिस कर्मियों ने अपना खून देने की बात कही थी। शनिवार को सूबे के डीजीपी ओ पी शर्मा भी एसपी पूर्वी को देखने पहुंचे थे, जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके इलाज में कोई कमी नहीं है, मगर उनकी हालत में सुधार अब भगवान् के हाथ में है। शनिवार को एसपी पूर्वी के शारीर के कई अंग काम करना बंद कर था, यही नहीं उनके एक पैर में भी खून का सर्कुलेशन पूरी तरह से बंद हो गया था | रविवार की सुबह एसपी पूर्वी की हालत बिगड़ती चली गई और 12 बजकर 19 मिनट पर एसपी पूर्वी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया |
Loading...