ANURAG DWIVEDI
Kanpur Police Commissioner BP Jogdand : कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह 14 महीने बाद रिटायर होंगे। 23 अक्तूबर 2009 से 13 फरवरी 2010 तक कानपुर में वह एसएसपी रह चुके हैं।
यातायात व्यवस्था और विवेचनाओं की गुणवत्ता के लिए एसओपी के जरिए सुधार किया जायेगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा की शासन की जो प्राथमिकताएं हैं उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। अपराध और अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
बिल्हौर बीडीओ पर होगी कार्रवाई, डीएम ने शासन को लिखा पत्र
पूजा में इस बात का रखें खास ख्याल, भूलकर भी न करें ये काम
कमिश्नरेट की नई इमारत के लिए जल्द आदेश(Kanpur Police Commissioner BP Jogdand)
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नई इमारत के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रयास होगा कि इस साल तक शासन से उसकी स्वीकृति के साथ ही कारदाई संस्था चिन्हित कर दी जाए।
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुंडे बदमाशों को जेल भेजा जाएगा। सज्जन लोग का उत्पीडन करने वाले को छोडा नहीं जाएगा। यह बात नवागंतुक पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अराजक्ता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में दर्शन मात्र से मिटता है कालसर्प दोष
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
हर संकट दूर हो जाएगा दूर अगर सावन माह में करेंगे यह उपाय
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के नवागत पुलिस आयुक्त श्री बी.पी.जोगदण्ड ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया जिसमें आमजन व अधिकारियों के दैनिक जनकार्य,आवश्यक आधारभूत संरचना का निरीक्षण परीक्षण किया ताकि इसे और सही दिशा में विकसित किया जा सके।
उन्नाव की डीएम बनी अपूर्वा दुबे
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले