RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) में कमिश्नरेट लागू कर अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश योगी सरकार की विफल हो रही है। बीते रोज भाजपा नेता ने हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर भगा दिया, फीलखाना चौकी इंचार्ज पर कई गंभीर आरोप लगे और अब एक युवक की कुछ लोगों ने कार से कुचल कर हत्या कर दी। मामला कानपुर (Kanpur) यशोदा नगर बाईपास पर शुक्रवार रात कार से कुचल कर की गई अशरफ की हत्या से व्यापारी वर्ग में काफी रोष है। वारदात के बाद अशरफ के परिजनों और व्यापारियों ने नौबस्ता थाने में हंगामा किया। आरोप लगाया कि पास ही स्थित बीयर शॉप में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।
#KANPUR : चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप, पीडित बोला- डकैती का केेस करने की धमकी देकर ले लीे दुकान की चाभी गणेश जी को क्यों करने पड़े थे दो विवाह? पौराणिक कथा #KANPURNEWS : पुलिस पर हमला कर अपराधी को भगाने के मामले में छिना भाजपा नेता का जिला मंत्री पद क्या होता है RUDRAKSH? कैसे हुआ उत्पन्न? जानें महत्व और धारण करने का नियम #KANPUR : भाजपा नेता नारायण सिंह दो साथियों के साथ नोएडा से और हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह नौबस्ता में गिरफ्तार
दुकान मालिक अनुराग कपूर ने बताया कि जब नेशेड़ियों ने उसे मारा तो अशरफ ने उन्हें फोन कर मारपीट की सूचना दी थी। वह भागते-भागते कह रहा था कि ये लोग मुझे पीट रहे हैं। इतनी ही देर में कार ने उसे कुचल दिया। फोन चलता रहा लेकिन आवाज नहीं आई। तब वह पनकी स्थित ऑफिस में थे।
सूचना मिलते ही वह भाई के साथ कार से निकल गए थे। घटनास्थल पर पहुंचे तो अशरफ को पुलिस हैलट भेज चुकी थी। हैलट में उसने दम तोड़ दिया। कार्यवाहक थानाप्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज ले कर आओ तब होगी कार्रवाई
अनुराग कपूर ने बताया कि घटना की जानकारी जब उन्होंने चौकी इंचार्ज अमर सिंह से की तो उन्होंने मौके पर आने के बजाय मामले की सीसीटीवी फुटेज लेकर आने की बात कही। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। अशरफ की मौत की सूचना मिलते ही वह हैलट पहुंचे।
तीन बेटियों ने पिता खोया
घटना के बाद से अशरफ की पत्नी सबीना बेगम, तीन बेटियां साजिया (11), सानिया (9), सिदरा (5) पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
शाम 5:00 बजे के बाद सजने लगती है महफिले
कानून व्यवस्था बनाए रखने की लाख दुआएं देने वाली कानपुर पुलिस शराबियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। रोज शाम 5:00 बजे के बाद शराब की दुकानों के बाहर लोग सरेराह महफिले सजा के शराब और बीयर का सेवन कर रहे हैं और पुलिस उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं करती है। जिसस वहां के रहने वाले और राहगीर काफी परेशान होते हैं लेकिन पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बन कर खड़ी रहती है।
कब है मासिक शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं… #UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर #UTTARPRADESH : एंबुलेंस का किराया किया गया निर्धारित, अधिक किराया लेने पर निरस्त होगा पंजीयन और लाइसेंस #UTTARPRADESH : नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले