ANURAG DWIVEDI
Seven IPS officers transferred : यूपी से आईपीएस (IPS) तबादले को लेकर बडी खबर आ रही है। कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का हटा दिया गया है। बीपी जोगदंड को कानपुर (KANPUR) का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
हर संकट दूर हो जाएगा दूर अगर सावन माह में करेंगे यह उपाय
नाग पंचमी पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, ज्योतिषाचार्य से जानें…
वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशल राज शर्मा
उन्नाव की डीएम बनी अपूर्वा दुबे
सोमवार से सुबह यूपी की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सात आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। राजधानी लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए हैं। कानपुर और लखनऊ से पुलिस कमिश्नर हटाकर योगी सरकार ने दोनों पुलिस कमिश्नरों को वेटिंग में डाला हैं। वहीं, एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड को कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनाती दी गई है। Seven IPS officers transferred
लापरवाही बरतने पर हरबंशमोहाल थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
इनके अलावा डीजी होमगार्ड्स रहे विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी सीबीसीआईडी रहे गोपाल लाल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल का चार्ज दिया है। डीजी लॉजिस्टक रहे विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ ही डीजी लॉजिस्टक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले