कानपुर के कल्याणपुर में लॉ स्टूडेंट को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस कमिश्नर ने दरोगा और दो हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
आरोप है कि 31 मई की रात 8 बजे कल्याणपुर में दरोगा और सिपाही एक दुकान पर सड़क किनारे शराब पी रहे थे। छात्र उसी दुकान से पानी खरीदने गया था और उसकी ऊपर की जेब में मोबाइल रखा था। शराब पीते हुए वीडियो (VIDEO) बनाने के शक में पुलिस वाले लॉ स्टूडेंट (law student) अभय को चौकी ले गए और बांधकर बेरहमी से पीटा। अभय ने 1 जून को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के दफ्तर में मामले की शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच का आदेश दिया था। जांच में पूरी घटना सही पाई गई और शुक्रवार को दरोगा अनूप सिंह (Inspector Anoop Singh), हेड कॉन्स्टेबल रामपाल और स्नेह प्रताप (Head Constable Rampal and Sneh Pratap) को सस्पेंड कर दिया गया।
मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
बनारसी ने बेच दी करोड़ों की मिठाई
FACT CHECK : जानें, जलती हुई चिता पर इस जिंदा शख्स का वीडियो कहा का है….
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण से बचने को ग्रुप्स में चलती थीं पहलवान, दोनों FIR पढ़ें, क्या लगे आरोप?
लाठी और पट्टे से पीटकर कर दिया बेदम
कल्याणपुर बारासिरोही का रहने वाला अभय प्रताप सिंह लॉ का स्टूडेंट है। अभय ने बताया कि 3 जून की शाम को वह उस्मानपुर गया था। घर लौटने के दौरान प्यास लगने पर पानी की बोतल खरीदने के लिए एक दुकान पर रुक गया। दुकान के ठीक बगल में ही कल्याणपुर थाने के दरोगा अनूप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामपाल और स्नेह प्रताप वर्दी में शराब पी रहे थे। अभय ने बताया कि उनकी शर्ट की जेब में मोबाइल रखा था। वह बोतल से पानी पीते हुए शराब पी रहे पुलिस कर्मियों की तरफ घूमा, तो उनकी नजर अभय पर पड़ी।
कोविड काल में आए ‘स्मार्ट’ कमिश्नर डा. राजशेखर ने शहर को बनाया सुपर स्मार्ट
आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
उन्हें लगा कि अभय तीनों पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए मोबाइल जेब में रखकर वीडियो बना रहा है। बस फिर दरोगा अनूप सिंह ने उसे बुलाया और बाल पकड़कर थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। गाली-गलौज करते हुए कहा, “साले वीडियो बना रहे हो। अभय ने इसका विरोध किया तो उसे चौकी उठा ले गए और रस्सी से बांधकर डंडे और पट्टे से पीट-पीट कर ऊपर से नीचे तक बेहाल कर दिया। धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा दिखाई दिए तो सीधे रेप केस में जेल जाओगे। इसके बाद अभय के परिजनों के आने पर उसको छोड़ दिया।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ( Police Commissioner BP Jogdand) ने मामले में जांच का आदेश दिया तो दरोगा और दोनों सिपाही पीड़ित के घर पहुंच गए। अभय के परिजनों ने बताया कि सभी माफी मांगने लगे। लेकिन पिटाई से पूरा परिवार इतना आहत था कि समझौते को राजी नहीं हुआ। तीनों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
एक्सीडेंट में 2 नाबालिग की मौत, 1 घायल
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें