ARTI PANDEY
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand ) ने कमिश्नरेट (Commissionerate ) में विशेष शाखा (special branch) का गठन किया है। यह शाखा आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई करेगी। आतंकवाद और उग्रवाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अब विशेष कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उग्रवाद, आतंकवाद , आतंकी फंडिंग, उनके तंत्र और स्लीपर माड्यूल पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और कार्रवाई करेगी।
पुलिस कमिश्नरेट (police commissionerate) की ओर से पहली बार स्पेशल सेल का गठन इसलिए किया गया, ताकि शहर में कट्टरपंथी एवं उग्रवादी तत्वों की किसी भी गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लग सके । यह विशेष शाखा अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के आधीन काम करेगी और इसका पर्यवेक्षण संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था करेंगे। सेल में एक इंस्पेक्टर, छह अन्य सहयोगी तथा 20 मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी रखे गए हैं। सेल के जिम्मे शहर का बड़ा टास्क भी होगा। इंस्पेक्टर फीलखाना(Inspector Feelkhana) अमित भड़ाना को इस शाखा का प्रभारी बनाया गया है। सहायक प्रभारी एसआई अर्पित तिवारी को बनाया गया है। टीम में एसआई अक्षय त्यागी, मानस अग्निहोत्री, कुलदीप सिंह, सूरज चौहान हैं। यह विशेष शाखा विशेष अपराध जैसे आतंकवाद, उग्रवाद व इनसे जुड़े आर्थिक लेनदेन, फंडिंग के ऊपर कार्रवाई करेगी।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पर दर्ज मुकदमों की वापसी पर शासन लेगा फैसला
विशेष शाखा का यह होगा काम
यह विशेष शाखा गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 व संशोधित अधिनियम 2019 के अधिनियमों का प्रभावी उपयोग कर शांति व्यवस्था के लिए कार्य करेगी। शाखा का कार्य क्षेत्र कानपुर पुलिस कमिश्नरेट होगा। उग्रवाद, आतंकवाद, सांप्रदायिक हिंसा, उपद्रव, उग्रवाद व आतंकवाद को फंडिंग के तंत्र को तोड़ेगी। साथ ही विशेष शाखा इस प्रकार के तत्वों की प्रोपेगंडा ऐक्टिविटी को भी रोकेगी। इसके अलावा अवैध नागरिकों की पहचान, उनकी जांच और सत्यापन का काम भी करेगी। विशेष शाखा इसके अलावा कट्टरपंथी संगठनों, प्रतिबंधित संगठनों, विवादित संगठनों पर भी अपनी नजर रखेगी।