KANPUR POLICE GOOD WORK : कानपुर की गैंगस्टर कोर्ट से एक दिन पहले फरार हुए शातिर को पुलिस ने दोबारा 24 घंटे के अंदर बाबा घाट सिविल लाइंस से शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया है। शातिर के पास से देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। KANPUR POLICE GOOD WORK
कोर्ट में पेश करने के बाद गैंगस्टर को जेल भेज दिया गया। डीसीपी ईस्ट (DCP EAST) श्रवण कुमार सिंह ने बताया, गैंगस्टर सोनू सिंह को बाबा घाट सिविल लाइंस से अरेस्ट कर लिया। तलाशी में एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। KANPUR POLICE GOOD WORK
22 वर्षीय युवक ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म
कानपुर में होली गंगा मेला पर यातायात डायवर्जन
रंग पंचमी पर सिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग
डीसीपी ने बताया, 28 मार्च को कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर सोनू सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मामले में कोतवाली थाने में FIR दर्ज करके शातिर गैंगस्टर की तलाश की जा रही थी। जांच में जुटी पुलिस को कानपुर में त्रिनेत्र योजना के तहत लगवाए गए सीसीटीवी फुटेज से अहम साक्ष्य मिले।
शातिर कोर्ट से भागने के बाद देर रात रुपए का इंतजाम करने के लिए अपने नजदीकियों के पास पहुंचा था। इन्हीं से पुलिस को खास सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर सोनू सिंह को बाबा घाट से दबोच लिया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।
भीड़ का फायदा उठाकर जेल से भागा था शातिर
सन 1999 में जूही थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट की धारा में सोनू सिंह के अलावा रवि अवस्थी, लालजी शर्मा, संतोष, भानु प्रताप और मोहम्मद उसमान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। भानु प्रताप और मोहम्मद उसमान की फाइल अलग चल रही है। बाकी सोनू सिंह समेत चार आरोपियों के फाइल की एक ही में सुनवाई हो रही है।
रसोई में नमक से जुड़े इन नियमों का रखें ध्यान
CHAITRA NAVRATRI 2024 : इन बातों का रखें ध्यान
इसी मामले में जेल से सोनू सिंह और उसके साथियों को कोर्ट में पेश कराने के लिए जेल से लाया गया था। सोनू को पेश कराने की जिम्मेदारी हेड कॉन्स्टेबल अमरेश प्रताप सिंह और अमित कुमार को सौंपी गई थी।
हाथों का बंधन खोलकर पुलिस उसे कोर्ट के अंदर दाखिल करती कि उससे पहले एकाएक भीड़ बढ़ गई और उसका फायदा उठाकर सोनू सिंह कोर्ट से भाग निकला था।
चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग
चैत्र नवरात्रि का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी, जानें…
कब मनाए जाएंगे चैत्र और शारदीय नवरात्र? जाने