KANPUR POLICE NEWS : कमिश्नर अखिल कुमार (Police Commissioner Akhil Kumar) ने शनिवार रात को 5 थानेदारों समेत 12 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
इसमें गोविंद नगर थाना प्रभारी युवक की दिन दहाड़े पीट-पीट कर हत्या और लापरवाही में ग्वालटोली थाना प्रभारी हटाए गए हैं। इसी तरह अन्य थानेदारों पर भी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए हटाया गया है।
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा
लापरवाह थानेदार हटाए
एडिशनल सीपी हरीश चंदर (Additional CP Harish Chander) ने बताया कि गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा को हटाकर प्रभारी महिला अपराध और एंटी भू-माफिया सेल से अटैच किया गया है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को गोविंद नगर थाने का चार्ज दिया गया है। इसके पीछे गोविंद नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती में युवक की पीट-पीट कर हत्याकांड सबसे बड़ी वजह है। लंबे समय से साइड लाइन चल रहे इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय को घाटमपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।
मैच बारिश के चलते समाप्त, ग्रीनपार्क पहुंची TEAMS वापस लौटी होटल
इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा को ग्वालटोली थाने का चार्ज, प्रवीन कुमार को थाना प्रभारी ग्वालटोली के पद से हटाकर थाना प्रभारी एएचटीयू, अरविंद कुमार सिंह को शिवराजपुर थाने का चार्ज, बृजेश कुमार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बजरिया, शरद तिलारा को क्राइमब्रांच, अखिलेश कुमार को अतिरिक्त थाना प्रभारी महाराजपुर, जवाहर लाल शर्मा को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक शिवराजपुर और पुलिस लाइन में तैनात उदयवीर सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक काकादेव बनाया गया है।