KANPUR POLICE NEWS : कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस की कारगुजारी खुलने पर अलग अलग मामले में एक दिन में सात पुलिसकर्मियों को कमिश्नर अखिल कुमार (Commissioner Akhil Kumar) ने सस्पेंड कर दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला ?
पुलिस ने 25 लाख का सोना बेचा, 4 सस्पेंड
चोर से बरामद लाखों का सोना थानेदार ने बेच दिया
कानपुर पुलिस के एक दरोगा ने चोरों से बरामद किए गए 25 लाख रुपए के सोने को बेच दिया। साथ ही चोरों को छोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब चोर दोबारा पकड़ में आए। पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम चोरी का माल पुलिस को दे चुके हैं।
जांच के बाद दरोगा समेत 4 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया। एडीशनल सीपी हरीश चंदर ने चारों पुलिसकर्मी पर चोरी की FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पूरा मामला रेलबाजार थाने का है। इनका मास्टर माइंड दरोगा विजय दर्शन को बताया जा रहा है। एसओ विजय दर्शन शर्मा, उपनिरीक्षक प्रशिक्षण नवीन श्रीवास्तव, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल आमिल हाफिज को सस्पेंड कर दिया गया है। बर्रा में हुई चोरी की घटना में इन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
घाटमपुर चौकी इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
घाटमपुर में कस्बा चौकी इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर पर मोमबत्ती व्यापारी से 50 हजार रुपए वसूली करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 20 हजार ऑनलाइन और तीस हजार रुपए नगद वसूले हैं। चौकी से वापस लौटने पर व्यापारी ने मामले की शिकायत उप्र आदर्श व्यापार मंडल पूर्वी से की, तो व्यापार मंडल ने अधिकारियों से शिकायत की है। जिसके बाद घाटमपुर एसीपी ने मामले की जांच शुरू की है।
घाटमपुर निवासी व्यापारी उदय प्रकाश साहू जो मोमबत्ती कारखाना चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने लाइसेंस न होने का डर दिखाकर उसे चौकी ले जाकर टॉर्चर किया और उससे 50 हजार रुपये वसूले। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने तीस हजार रुपये नकद लिए और बीस हजार का ऑनलाइन पेमेंट करवा लिया है।
यूपी पुलिस के इस एनकांउटर के बाद खौफ में था गैंगस्टर Lawrence Bishnoi
कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर हरीशचंद्र ने बताया कि घाटमपुर मोमबत्ती व्यापारी के साथ 50 हजार रुपए वसूली का मामला सामने आया था, जिसकी जांच घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह को जांच सौंपी थी। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष कुमार चौधरी, सब इंस्पेक्टर अनुज नागर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ घाटमपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Scrollable
बैडटच करने वाला दरोगा सस्पेंड
कानपुर में महिला को बैड टच करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। फेथफुलगंज के चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने महिला को मुंबई से बरामद कर लाते समय कार में अश्लील हरकत की।
महिला के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की। इसके बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई हुई। घटना अक्टूबर माह के शुरुआत की बताई जा रही है। दरअसल, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन में रहने वाली महिला ईस्ट जोन में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ घर से फरार हो गई थी। पुलिस को उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। फेथफुलगंज के चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह उसे लेने के लिए टीम के साथ मुंबई पहुंचे।
मुंबई से महिला को लेकर पुलिस टीम कार से कानपुर के लिए रवाना हुई। गजेंद्र ने कार में महिला के साथ अश्लील हरकत की। कानपुर पहुंचने पर महिला के परिजनों को बुलाया गया। इस दौरान महिला ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया। ज्वाइंट कमिश्नर हरीशचंद्र ने बताया कि फेथफुलगंज के चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को लापता युवती की तलाश में लगाया गया था। इन्होंने युवती को बरामद किया और इसी दौरान बैडटच के आरोप लगे। शिकायत के आधार पर जांच कराई गई तो आरोप सही मिले। इसके बाद गजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।