हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दायरा बढ़ रहा है
#KANPUR : पुलिस लाइन को सील भी किया जा सकता है। शहर में अब तक 12 पुलिसकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं। अब जहां संक्रमण नहीं, वहां भी सैंपलिंग सीएमओ ने बताया कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से संक्रमण थम नहीं रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमित coronavirus सात नए मरीज मिले हैं। इनमें एलआईयू इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) द्वितीय, सिपाही और बेगमपुरवा पार्षद के पति भी शामिल हैं। अब शहर में अब तक 199 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 18 स्वस्थ होकर क्वारंटीन हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है।
#Supremecourt : पत्रकारों की छंटनी के खिलाफ याचिका पर केंद्र को नोटिस
अब हॉटस्पॉट के सरहदी क्षेत्रों में सैंपल लिए जाने के साथ ही उन क्षेत्रों में भी सैंपल लिए जाएंगे, जहां अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। इस तरह कुल 178 एक्टिव केस हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में हॉटस्पॉट मुन्नापुरवा, बेगमपुरवा और अनवरगंज के गड़इया के एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इनमें गड़इया नया क्षेत्र सामने आया है। इससे पता चल रहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दायरा बढ़ रहा है।
महिलाओं की संख्या भी बढ़ रही है। इसके बाद रात में जारी रिपोर्ट में सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने चार और मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की। इसमें दो इंस्पेक्टर, एक सिपाही और एक 12 वर्ष का किशोर है। पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पुलिस लाइन में रात में ही सैनिटाइजेशन कराया गया।