RAHUL PANDEY
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। तिरंगा, सर रॉयल ब्रांड, एसएनके, केसर, शिखर और गोल्ड पान मसाला की फैक्टरियों पर एक साथ छापेमारी की गई। देर रात तक चली छापेमारी में मिलावटी होने के शक में 1816 किलो पान मसाला और 3067 किलो कत्था सीज किया गया। माल की कुल कीमत 41.13 लाख रुपए बताई गई। इसमें करीब 3000 से ज्यादा तैयार गुटखे के पाउच भी सीज किए गए। अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तैयार मिले कंपाउंड में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने की भी आशंका है। ये खाद्य विभाग द्वारा प्रतिबंधित है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से बॉडी ऑर्गन फेल होने का खतरा होता है। इस केमिकल में हेवी मेटल होते हैं।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार #गोरखपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, दो जगह टूटा गोर्रा नदी का तटबंध उत्तर प्रदेश में नाइट लॉकडाउन पर बडा आदेश #SONBHADRANEWS : एसिड भरे खड़े टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल; ट्रैफिक बंद जानिए कब है पिठोरी अमावस्या, क्यों है इसका विशेष महत्व स्किन की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है #BAKINGSODA, जानिए फायदे कानपुर के बर्रा में नशेबाजी का विरोध करने पर नशेड़ियों ने रॉड से पीटा, SEE VIDEO
आए दिन मिल रही थी शिकायत
विभागीय सूत्रों के मुताबिक गुटखा खाने वाले शौकीन लोग ही लगातार मिलावटी गुटखा होने की शिकायत कर रहे थे। इसके बाद बड़े ब्रांड की फैक्ट्रियों को चिन्हित कर एक साथ कार्रवाई की गई। विभाग की 7 टीमों ने एक साथ 7 फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। 7 फैक्ट्रियों में छापेमारी कर पान मसाला समेत, कत्था, कटी सुपारी, मेंथॉल, सिंथेटिक परफ्यूम समेत बड़ी मात्रा में पैक्ड पान मसाला के कुल 43 सैंपल भरे गए।
#KANPURNEWS : बढ़ते डेंगू और बुखार के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है प्लाज़्मा
HARTALIKATEEJ : 14 साल बाद बन रहा है विशिष्ट संयोग, जानिए संयोग और उसका महत्व
#KANPUR : नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर खींच लिए अश्लील फोटो, शादी की तो तेजाब से नहला दूंगा…
BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का तंज, क्या किसान महापंचायत में जुटी भीड़ की वजह MIA KHALIFA है?
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
भरे गए सैंपल की रिपोर्ट 14 दिन में आने आएगी। इसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज होगी। रिपोर्ट आने तक माल पूरी तरह सील रहेगा। ट्रांसपोर्ट नगर, फजलगंज, दादा नगर, किदवई नगर में स्थित फैक्ट्रियों में छापेमारी की गई। पूरा माल सीज होने के बाद फैक्ट्रियों में उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया है।