Kanpur GST Raid: कानपुर में SNK पान मसाला के ठिकानों पर केंद्रीय GST की टीम ने छापेमारी की। मुंबई से स्पेशल टीम कंपनी के पनकी स्थित फैक्ट्री और आवास पर मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक GST चोरी की छानबीन की जा रही है। Kanpur GST Raid
बाल विवाह पर बड़ा फैसला, जारी की गाइडलाइन
जानकारी सामने आई है कि GST की टीमें करीब 30 दिन से कारोबारी की डिटेल जुटा रही थीं। शुक्रवार सुबह ऑफिस-घर पहुंचने के बाद टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त करा लिये हैं। ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन और सुपारी ट्रेडिंग का काम करने वाले विवेक अग्रवाल के सात से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।
Scrollable
हाईकोर्ट की टिप्पणी- पुरुष बीवी से यौन सुख की मांग नहीं करेगा तो कहां जाएगा ?
एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर, कौन हैं वो?
इन स्थानों पर की गई छापेमारी
एसएनके के पनकी स्थित दो फैक्टरी, रतनलाल स्थित आवास, स्वरूप नगर स्थित आवास के अलावा विवेक अग्रवाल के किदवई नगर स्थित आवास, प्रवीण जैन के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम और आवास पर कार्रवाई की गई है। अफसरों को बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं। अफसरों ने सभी के मोबाइल जब्त तक कर लिए हैं। किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
अफसरों को बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं। अफसरों ने सभी के मोबाइल जब्त तक कर लिए हैं। किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। टीम में करीब 30 से ज्यादा अफसर शामिल हैं। छापेमारी में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की टीमें भी शामिल हैं।
सीएम योगी सख्त, तीन ज़ोन के ADG ने अपनी रिपोर्ट DGP को सौंपी
यूपी में बदलेगी उपचुनाव की तारीख? बीजेपी ने चुनाव आयोग से की ये अपील
Supreme Court : ‘न्याय की देवी’ की मूर्ति में दिखे ये बदलाव
20 करोड़ का मकान बनवाया
स्वरूपनगर स्थित नवीन कुरेले के आलीशान घर पर भी छापेमारी की है। करीब 7 दिन पहले ही घर का गृहप्रवेश हुआ है। आधुनिक तरीके से बनाये इस घर में करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक की रकम खर्च की गई है।
91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया घर में शर्मसार
अशोक, गोल्डी समेत कई मसाला कंपनियों ने वापस मंगवाए कीटनाशनक मसाले
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक