Kanpur Railway News : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सेंट्रल से लखनऊ (LUCKNOW) जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेनों का संचालन तीन दिन प्रभावित रहेगा। पूर्वांचल (Purvanchal) से आने वाली कई ट्रेनें भी दूसरे रूट से जाएंगी। Kanpur Railway News
गवाही देने पर जाने से मारने की धमकी पर दो कथित पत्रकारों पर FIR
CM Yogi Adityanath को हटाने की तैयारी कर रही BJP….
बिकरू कांड के गवाह को धमकाने पर अवनीश दीक्षित पर मुकदमा
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि लखनऊ मंडल के जैतीपुर स्टेशन की डाउन लूप लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। जिसकी वजह से सेंट्रल से लखनऊ जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसमें झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस 01823-01824 व कासगंज-लखनऊ एक्सप्रेस 05380-05379, कानपुर इंटरसिटी 14124-14123 व कानपुर-लखनऊ मेमू 04297-04296 ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन संख्या 01823 व 01824, 14124 व 04297 इस माह 12, 13, 14 अगस्त को निरस्त रहेगी, जबकि 05379 ट्रेन 13, 14 अगस्त, 14123 ट्रेन 13, 14, 15 अगस्त, 04296 ट्रेन 13, 14, 15 अगस्त और 12179 ट्रेन 14 अगस्त को नहीं चलेगी।
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
नजूल की कितनी जमीन, कितने लीज पर और कितने फ्री होल्ड हो गए आंकडा प्रशासन के पास नहीं
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत