KANPUR Republic Day NEWS : कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (Kanpur DM Jitendra Pratap Singh) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर अनोखी पहल की है। उन्होंने ऑटो ड्राइवर राकेश सोनी को चीफ गेस्ट बनाया, साथ में कलेक्ट्रेट पर तिरंगा फहराया। राकेश सोनी ने बताया- DM साहब ने इतना बड़ा सम्मान दे दिया कि मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता। KANPUR NEWS
डीएम Jitendra Pratap Singh की एक सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई
राकेश सोनी अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम ने उनको शॉल पहनाकर सम्मानित किया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राकेश सोनी की पीडा का समझा। गणतंत्र की मूल भावना भी यही है कि सबके अधिकार समान हैं। गांधी जी के भजन को फॉलो करता हूं और अगर हम उसे समझे तो एक अच्छे इंसान बन सकते हैं।
DM Jitendra Pratap Singh ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मनित किया, इसके साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में ADM CITY डा. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), ACM सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
मैं कभी सपने में भी नहीं सोचा था
राकेश सोनी बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने ने बताया- DM साहब ने इतना बड़ा सम्मान दे दिया कि मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता। मेरे परिवार को यकीन नहीं हो रहा है। इसके पीछे की एक कहानी है। 30 दिसंबर को मैं ऑटो लेकर नौबस्ता से बारादेवी की तरफ जा रहा था।
चौराहे के पास मेरे ऑटो में कुछ सवारियां बैठ रही थीं। इसी बीच, पीछे से एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने मेरे ऑटो पर डंडा मारा, फिर ऑटो का पर्दा फाड़ने लगा। मैंने हाथ जोड़कर कहा कि साहब…गरीब आदमी हूं।
सीएचसी में गैरहाजिर मिले कई कर्मचारी, वेतन रोकने का आदेश
क्या था मामला
कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान हनुमंत विहार के रहने वाले ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे । उसने भावुक होकर कहा कि साहब, पुलिस ने मारा और अपमानित किया है। ऑटो चालक की बात सुनकर DM ने उसे समझाने का प्रयास किया। डीएम ने उससे कहा कि हम तुम्हारा दर्द समझ सकते हैं। इस मामले की जांच तेजी से करायी जाएगी। इसके बाद डीएम खुद भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि आप 26 जनवरी के झंडारोहण के कार्यक्रम में निमंत्रित हैं, आप जरूर आएं। एक निमंत्रण पत्र प्रशासन की ओर से जारी कर राकेश कुमार सोनी को भेजा गया।