ARTI PANDEY
Kanpur Ronit Murder Case: कानपुर के छात्र रोनित सरकार मर्डर केस में पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि रोनित (Ronit) स्कूल से छुट्टी के बाद विपरीत दिशा की ओर क्यों गया? रोनित का घर स्कूल से करीब 1 किमी. दूर है। वहीं, रोनित को आखिरी बार दोपहर 1.53 बजे 56 भोग चौराहे से पीएसी मोड़ की ओर जाते देखा गया। 56 भोग चौराहा स्कूल से करीब 300 मीटर दूर है। शव यहां से सवा किमी दूर पड़ा मिला। (Kanpur Ronit Murder Case)
छात्र की अपहरण के बाद हत्या, जंगल में मिला शव
जानें, कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
अब सवाल यह है कि रोनित स्कूल से छुट्टी के बाद विपरीत दिशा में क्यों गया। संभावना है कि आगे वह किसी गाड़ी में बैठ गया, जिसकी वजह से आगे के CCTV फुटेज में वह नजर नहीं आ रहा है।
लव एंगल तक पहुंची है जांच (Kanpur Ronit Murder Case)
कानपुर के छात्र रोनित सरकार मर्डर केस (Kanpur Ronit Murder Case) की जांच लव एंगल तक पहुंची है। रोनित की वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) में 3 लड़कियों की बातचीत मिली है। इनमें एक छात्रा ऐसी भी है, जो उसकी कोचिंग की साथी है। मगर जब पुलिस ने इस छात्रा के फेसबुक अकाउंट (facebook account) को चेक किया। तो सामने आया कि वो कई लड़कों के संपर्क में है।
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया (Kanpur Ronit Murder Case)
रोनित के दोस्तों से पूछताछ में सामने आया कि इस छात्रा के लिए उसकी कुछ लड़कों से दुश्मनी भी हुई थी। ये भी पता चला है कि पिछले दिनों इसी छात्रा को लेकर रोनित की किसी से कहासुनी भी हुई थी। चैट सबूतों के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
हत्या के मोटिव की सबसे पहले तलाश (Kanpur Ronit Murder Case)
पुलिस ने सबसे पहले हत्या के मोटिव की तलाश शुरू की है। रोनित के मोबाइल को कब्जे में लिया गया। उसके वॉट्सऐप पर 3 से ज्यादा लड़कियों की चैटिंग मिली। इनमें पढ़ाई से इतर भी बातचीत की गई थी। मोबाइल में कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। इनकी जांच हो रही है। जल्द पुलिस कुछ और लोगों को हिरासत में ले सकती है।
सीएम योगी ने सीओ को बनाया इंस्पेक्टर
यूनिवर्सल आइसक्रीम समेत जुर्माना ना जमा करने वाले 64 मिलावटखोरों की आरसी कटी
कानपुर यूनिवर्सिटी के VC विनय पाठक पर कमीशन वसूलने का आरोप