Kanpur Samajwadi Party News : कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है।
PDA सम्मेलन में सपा विधायक और जिलाध्यक्ष भिड़ गए। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल वहां मौजूद थे। वह दोनों को चुप कराते रहे, मगर सपा जिलाध्यक्ष कहते रहे- विधायक चुनाव हरवा देंगे।
जहरीली शराब का कहर, 50 की मौत, कई गंभीर
ठेके पर शराब खरीदने पहुंच गए DM साहब…
इस विवाद ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया, जब मंच से सपा विधायकों के बोलने पर सपा जिलाध्यक्ष ने उनकी तरफ उंगली उठाकर कहा- तमीज में रहिए। इसके बाद कानपुर कैंट से विधायक मो. हसन रूमी और आर्यनगर सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई ने हंगामा कर दिया।
शुक्रवार को सीसामऊ के भन्नानापुरवा में PDA सम्मेलन का आयोजन किया गया। सपा के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष और संगठन पदाधिकारी मौजूद थे। आर्यनगर सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई बोल रहे थे। उन्होंने कहा- इरफान को जेल भेजकर सरकार ने गलत किया। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष ने टोक दिया कि ये समीक्षा बैठक है। यहां राजनीतिक बयानबाजी न करें।
अशोक, गोल्डी समेत कई मसाला कंपनियों ने वापस मंगवाए कीटनाशनक मसाले
सीएम योगी सख्त, तीन ज़ोन के ADG ने अपनी रिपोर्ट DGP को सौंपी
विधायक अमिताभ को यह बात खराब लगी। उन्होंने मंच से कहा- आप पहले देख लीजिए कि पीछे लगी होर्डिंग में साफ-साफ लिखा है कि ये PDA सम्मेलन है। फिर गुस्से में विधायक ने बोलना बंद कर दिया, माइक को मंच पर ही रख दिया। जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने कहा- विधायक खुद को अखिलेश यादव से ऊपर समझते हैं।
इस पूरे मामले में विधायक के गुस्से की एक वजह यह भी सामने आई कि मंच पर उन्हें बैठने के लिए पीछे स्थान दिया गया था। होर्डिंग में फोटो के साइज और स्थान को लेकर भी मतभेद था।