डेंगू (Dengue) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बिल्हौर की एसडीम भी वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें तीन दिन से बुखार आ रहा था। बुधवार को 59 मरीजों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 15 बच्चे हैं।
एलाइजा जांच में हुई पुष्टि
बिल्हौर की एसडीएम रश्मि लांबा (Bilhaur SDM Rashmi Lamba) को तीन दिन से बुखार था। सोमवार को सीएचसी में किट से जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। उनका ब्लड का नमूना लेकर एलाइजा जांच के लिए भेजा गया था। बिल्हौर सीएचसी के प्रभारी डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि एसडीएम समेत पांच लोगों के खून का नमूना डेंगू (Dengue) की जांच के लिए कानपुर भेजा है। उर्सला अस्पताल में डेंगू के 13 मरीज भर्ती हैं जबकि बुखार के 26 मरीजों का इलाज चल रहा है। डेंगू हेमरेजिक और डेंगू शाक के लक्षण वाले संक्रमित आने लगे हैं। हैलट में छह डेंगू और 42 बुखार के मरीजों का इलाज चल रहा है।
डीएम ने 24 घंटे डाक्टरों की उपस्थिति का निर्देश दिया
डीएम विशाख जी (DM Visakh ji) ने रामदेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय और उर्सला अस्पताल के डेडीकेटेड डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने 24 घंटे डाक्टरों की उपस्थिति का निर्देश दिया।
संक्रमण दर 17 प्रतिशत
उर्सला अस्पताल में 185 मरीजों के ब्लड नमूने की जांच में 39 डेगू संक्रमित मिले हैं। उसकी संक्रमण दर 21.08 फीसदी रही है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 162 मरीजों के ब्लड के नमूनों की जांच में 20 डेंगू संक्रमित मिले हैं जिसकी संक्रमण दर 12.35 फीसदी रही है। इस हिसाब से 347 मरीजों की जांच में 59 संक्रमित मिले हैं जिससे जिले की संक्रमण दर 17 प्रतिशत रही है।
KANPUR NEWS: कथा स्थल का कोना-कोना सीएफओ ने किया चेक
कानपुर शहर सुरक्षा के लिए सीएफओ ने बनायी जागरूकता रणनीति
यहां होगा नगर निकाय चुनाव का नामांकन, प्रशासन ने तय किए नामांकन स्थल
KANPUR NEWS: हटिया के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
KANPUR NEWS: गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
घर से निकलने से पहले क्या बरते सावधानी वन विभाग ने जारी की गाइडलाइन
तुलसी के पानी से जाग सकता है सोया हुआ भाग्य, करें ये उपाय
माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक, जानें…