ANURAG DWIVEDI
KANPUR
मुकदमे से नाम हटाने को लेकर लेखपाल के पचास हजार की रिश्वत मांगे जाने के मामले में एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ( SDM Sadar Himanshu Nagpal) ने बडी कार्रवाई की है। टिकरा क्षेत्र के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश दिया गया है। तहसीलदार सदर की जांच रिपोर्ट के बाद एसडीएम सदर ने कडा फैसला लिया है। मामला मकसूदाबाद में ग्राम समाज की जमीन का पट्टा कराए जाने पर बिठूर में मुकदमा दर्ज कराने का है।टिकरा में तैनात लेखपाल अमित दीक्षित पर मकसूदाबाद निवासी विमलेश त्रिवेदी ने मुकदमे से नाम हटाए जाने पर पचास हजार रुपये लेने की शिकायत एसडीएम सदर से की थी। ( SDM Sadar Himanshu Nagpal)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल,
दागी पुलिस कर्मियों पर कमिश्नरेट और आउटर पुलिस की मेहरबान
सदर तहसील के मकसूदाबाद गांव में ग्रीन बेल्ट की 105 बीघा आठ बिस्वा भूमि का पट्टा किए जाने के मामले में प्रशासन लगातार दोषियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा रही है। विमलेश त्रिवेदी ने शिकायती पत्र में बताया कि टिकरा क्षेत्र में तैनात लेखपाल अमित दीक्षित ने मुकदमे में जानकर उसका नाम शामिल कराया। फिर नाम हटाने की एवज में पचास हजार रुपये भी लिए।
इसके साक्ष्य के रूप में विमलेश ने बात की ऑडियो क्लिप सौंपी थी। इस पूरे मामले की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी गई। जांच में पता चला कि ऑडियो क्लिप में लेखपाल अमित दीक्षित और विमलेश त्रिवेदी के बीच लेनदेन हुआ है। मुकदमे में नाम हटवाने और काम करा देने की बात कही गई है। जांच की रिपोर्ट तहसीलदार ने एसडीएम सदर को सौंपते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गई थी। एसडीएम सदर ने सख्त कार्रवाई करते हुए लेखपाल अमित दीक्षित को निलंबित कर रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया है।
लोकसभा चुनाव में नहीं दिया वोट तो कट जाएंगे बैंक से 350 रुपए!
लेखपाल पर मुकदमे से नाम बाहर किए जाने की एवज में पचास हजार रुपये लेने की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही मिली है, लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। Himanshu Nagpal, SDM Sadar
10 जिलों के डीएम बदले, 14 आईएएस अफसरों का तबादला
BOLLYWOOD NEWS: अब हॉर्स राइडिंग में भी परफेक्ट हो गई हैं गौहर खान