KANPUR SDM Sadar Took Action : सरकारी जमीन पर कब्जे करने वालों पर प्रशासन सख्त है। सदर तहसील के मौजा गढी में चारागाह की 1.403 हैक्टेयर जमीन पर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसका केस एसडीएम कोर्ट में चल रहा था। कब्जा की गई जमीन पर सभी ने बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी थी। एसडीएम सदर ने कार्यवाही करते हुए पूरी जमीन वापस चारागाह में दर्ज करायी है।
प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा कानपुर
SDM सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
सदर तहसील के मौजा गढी रकबा संख्या.131,132 में 1.403 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर में जखई लाल, भिम्मा, रामदुलारी, गंगाजली और राजकुमार ने अवैध कब्जा कर लिया था। इस जमीन की कीमत करीब 14 करोड रूपये है। यह चारागाह के लिए सुरक्षित जमीन है। बताया गया कि दाखिल वाद में बचाव पक्ष पट्टा पत्रावली नहीं है ,साथ ही चकबंदी प्ररापत्र 41\45 में चारागाह की जमीन पर पट्टा नहीं हो सकता है। एसडीएम सदर ने मामले में सुनवाई करते हुए 1.403 हेक्टेयर जमीन को फिर से वापस चारागाह में दर्ज कराया।
परमट गंगा नदी में डूब रहे चार दोस्तों में गोताखोरों ने तीन को बचाया
प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला, 21 जून तक रेड अलर्ट
उत्तराखंड में बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 8 की मौत