RAHUL PANDEY
कानपुर पुलिस (Kanpur Police) की कारागुजारी का आलम यह है कि वह कानून के ऊपर हो गई है। मामला फीलखाना थाना क्षेत्र के मनीराम बगिया (Maniram Bagia) का है। यहां के व्यापारी राहुल जैन ने फीलखाना थाना की चौकी इंचार्ज निशा यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बकौल राहुल जैन चौकी इंचार्ज ने डकैती का मुकदमा लगाने की धमकी दे कर उस दुकान की चाभी दूसरे पक्ष को सौंपी दी जिस पर हाईकोर्ट का स्टे है। वहीं एसीपी कोतवाली का कहना है कि इस बाबत शिकायत मिली है, मामले की जांच हो रही है।
इन एक्सरसाइज़ की मदद से अपनी आंखों को रखें स्वस्थ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा ब्राह्मण दिवस #UTTARPRADESH : हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा गणेश जी को क्यों करने पड़े थे दो विवाह? पौराणिक कथा #KANPURNEWS : पुलिस पर हमला कर अपराधी को भगाने के मामले में छिना भाजपा नेता का जिला मंत्री पद क्या होता है RUDRAKSH? कैसे हुआ उत्पन्न? जानें महत्व और धारण करने का नियम
मनीराम बगिया (Maniram Bagia) निवासी राहुल जैन ने पत्रकारों को बताया कि उनके मकान संख्या 32/89 मनीराम बगिया पर विवाद चल हर है। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और इस पूरे मकान पर हाईकोर्ट की ओर स्टे मिला है। यानि की न तो कोई सम्पति क्रय हो सकती और न ही कोई सम्पति विक्रय हो सकती है। लेकिन बीते रोज फीलखाना की चौकी इंचार्ज निशा यादव ने उनके मकान पर पहुंचकर अभद्रता की। विवादित दुकान जिस पर हाईकोर्ट से यथास्थिति बना रखने का निर्देश है उसपर दूसरे पक्ष के लिए जबरन दुकान खुलाने को विवाद किया। पीडित पक्ष ने बताया कि जब मामला हाईकोर्ट में चल रहा है तो पुलिस उसपर कैसे हस्तक्षेप कर सकती है। इसपर चौकी इंचार्ज ने काफी गलत शब्द प्रयोग करते हुए थाना पहुंचने की धमकी दी। राहुल जैन ने बताया कि थाना पहुंचकर चौकी इंचार्ज ने धमकी देते हुए कहा कि एसीपी कोतवाली ने उसपर डकैती का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। ऐसी ही कई तरह से पीडित को प्रताडित किया। वहीं दूसरा पक्ष जो कि तथाकथित वकील आनंद वर्मा है वह थाने के बाहर काफी संख्या में अराजकतत्वों को बुला रखा था। पुलिस और अराजकतत्वों के डर में पीडित पक्ष ने दुकान की चाभी पुलिस को सुपूर्द कर दी। राहुल जैन का आरोप है कि चौकी इंचार्ज निशा यादव ने माननीय न्यायालय की अवेहलना की है। स्टे के आदेश के बाद भी स्वयं को जज कहते हुए जबरन दुकान की चाभी दूसरे पक्ष को सौंप दी। वहीं इस संबंध में जब एसीपी कोतवाली को बताया गया तो उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
एक महीने से पत्नी है एडमिट
राहुल जैन ने बताया कि पत्नी कोरोना पाजिटिव है और एक महीने से मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती है। उसके लंग्स 88 प्रतिशत डमैज है और काफी गंभीर स्थिति में है।
पुलिस करती रही प्रताडित
राहुल जैन का कहना है कि पत्नी के भर्ती होने की जानकारी के बाद भी पुलिस (police) उसे प्रताडित करती रही। चौकी इंचार्ज निशा यादव ने इतना मानसिक प्रताडित किया कि उसे आखिर में चाभी देनी पडी। जबकि निशा यादव को मालूम था कि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है और काफी गंभीर है।
हाईकोर्ट स्टे के आदेश ऊपर हैं अफसर
राहुल जैन ने कहा कि जब उक्त दुकान पर हाईकोर्ट (Highcourt) ने स्टे दे रखा है तो अफसर कैसे उसे किसी को सौंप सकते हैं। हाईकोर्ट के आदेश के ऊपर हैं यह अफसर जो अपनी मनमानी कर रहे हैं।
आनंद वर्मा को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने किया है डिबार
राहुल जैन ने बताया कि अधिवक्ता आनंद वर्मा क्षेत्र में गलत गतिविधियां चला रहा था। जिसकी शिकायत के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने आनंद वर्मा को 5 साल के लिए डिबार घोषित कर दिया है।