KANPUR के घाटमपुर में हुए पप्पू बाजपेई हत्याकांड में पुलिस पर परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वे लोग शव को घर ले जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने जबरन दबाव बनाकर सूर्यास्त के बाद भी अंतिम संस्कार करवा दिया। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार परिजनों की सहमति से किया गया है। इसकी कागजी कार्रवाई भी की गई। तब किसी ने कोई आरोपी नहीं लगाया था।
यह भी खबरें पढें :
- #WHATSAPP में आने वाला है कमाल का फीचर
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- जानें, बदल गए वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम
- INCOME TAX RETURN: करदाताओं को बड़ी राहत, जानिए…
- गृह मंत्रालय की ओर से UNLOCK-5 की गाइडलाइंस जारी
- #KANPURNEWS : युवक की गोली मारकर हत्या
- #KARTIKMAAS : योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- #HATHRASSCANDAL : एडीजी कानून-व्यवस्था, गृह सचिव #HIGHCOURT में पेश
कागजी कार्रवाई दबाव बनाकर
पप्पू के मामा शिव प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम चल रहा था तभी पुलिस वालों ने पप्पू के पिता को घर से लाकर भैरव घाट पर बैठा दिया। कागजी कार्रवाई भी दबाव बनाकर पूरी करवा ली। इसके बाद शव लेकर पुलिस सीधे घाट के लिए रवाना हो गई। शिव प्रकाश के मुताबिक उन्होंने पुलिस से कहा भी कि हिंदू रीति-रिवाज में सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं होता। इसके बाद भी पुलिस वाले नहीं माने।शनिवार सुबह शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम करीब साढ़े पांच बजे पोस्टमार्टम हुआ। परिजन शव घर ले जाने का इंतजार कर रहे थे।
यह भी खबरें पढें :
- #DHANTERAS : कब है धनतेरस या धनत्रयोदशी? जानें…
- #UTTARPRADESH : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
- #UNLOCK 6.0 GUIDELINES : देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0,
पुलिस और पीएसी तैनात
घाटमपुर में तीन नवंबर को वोटिंग है। वारदात के बाद माहौल गर्म हो गया था। सुबह से नेताओं का तांता लगा था। इसलिए पुलिस और पीएसी भी तैनात की गई थी। वारदात राजनीतिक रूप न ले और माहौल न बिगड़े इसलिए शव का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करवा दिया।