Advertisements
Kanpur Sisamau assembly By-election : चुनाव आयोग ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। Kanpur Sisamau assembly By-election
13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर VOTING, 23 नंवबर को नतीजे
इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। सीसामऊ की सीट पर सपा ने नसीम सोलंकी को अपना कैंडिडेट बनाया है। BJP ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यहां दो पार्टियों के बीच ही फाइट मानी जा रही है।
Scrollable
चुनाव आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 18 से 25 अक्टूबर के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे।
इस सीट पर पहली बार उपचुनाव
वर्ष-2002 के बाद से भाजपा इस सीट पर जीत का परचम नहीं लहरा सकी है। इस सीट पर पहली बार उपचुनाव होने जा रहा है। मोदी लहर में भी भाजपा ये सीट नहीं जीत सकी। हालांकि भाजपा ने अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी पहले ही घोषित कर चुकी है।
Loading...