Kanpur Sisamau seat By-election : कानपुर की सीसामऊ सीट उपचुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों के गेट शाम 5 बजते ही बंद हो गए। कानपुर के राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र से EVM लेकर पोलिंग पार्टियां नौबस्ता गल्ला मंडी के लिए रवाना हो गई हैं। इन मशीनों को अब गल्ला मंडी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। 23 नवंबर को मतगणना तक ये मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में बंद रहेंगी।
चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया।
भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाते हुए कहा- मेरी गाड़ी पर सपा के गुंडों ने पत्थर मारा है। सुरेश अवस्थी ने कहा समाजवादी पार्टी के गुंडों ने ईंट चला रहे हैं। प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराए।
GIC मतदान केंद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने हंगामा किया और धरने पर बैठे गए। कुछ देर बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पहुंचे और पुलिस से कहासुनी हुई। इसके बाद सुरेश अवस्थी भी धरने पर बैठ गए। वार्ड 110 कर्नलगंज GIC कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी अपने 50 साथियों के साथ घुस गए।
सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदाताओं की वोटर आईडी चेकिंग को लेकर चुनाव आयोग ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। बता दें, चुनाव आयोग के मना करने पर भी उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के कटेहरी विधानसभा सीट के सीसामऊ में पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं की वोटर आईडी चेक की गई थी। मामले में दोनों दरोगा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए दरोगा का नाम अरुण सिंह और राकेश नादर है। चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा- मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं कि वोट नहीं डालने दिया जा रहे हैं। लोगों को रोका जा रहा है। महिलाएं रो रही हैं। गलत तरीके से आईडी चेक की जा रही है। Kanpur Sisamau seat By-election
अरशद नाम के मतदाता ने चमनगंज इंस्पेक्टर पर तमाचा मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि परिवार के पांच लोगों में किसी को नहीं डालने दिया गया वोट।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एक वीडियो शेयर किया। बताया- चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF जवानों ने लोगों को दौड़ा रही है। दूसरी तरफ मुस्लिम बहुल इलाकों के वोटरों का आरोप है कि प्रशासन लोगों को डरा रही है ताकि वह वोटिंग करने न जा सकें।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने आरोप लगाया है कि मतदान करने जा रहे मतदाता को रोका जा रहा है और वापस लौटा दिया जा रहा है। विधायक ने उनके घर के बाहर पुलिस फोर्स लगाए जाने की शिकायत की है।
फहीमाबाद में लोगों ने किया हंगामा
फहीमाबाद क्षेत्र में लोग हंगामा कर रहे हैं।उनका आरोप है कि पुलिस वोट नहीं डालने दे रही है। लोग नारेबाजी कर रहे हैं।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एक वीडियो शेयर किया। बताया- चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF जवानों ने लोगों को दौड़ा रही है। दूसरी तरफ मुस्लिम बहुल इलाकों के वोटरों का आरोप है कि प्रशासन लोगों को डरा रही है ताकि वह वोटिंग करने न जा सकें।
मैदान में कुल 5 कैंडिडेट हैं। 2.71 लाख वोटर मतदान करेंगे। माना जा रहा है कि BJP के सुरेश अवस्थी और सपा की नसीम सोलंकी के बीच कांटे की लड़ाई है।
48 मतदान केंद्रों में 275 पोलिंग बूथ है। इनमें 227 को संवेदनशील माना गया है। सुबह 6 से 7 बजे के बीच मॉक पोल होगा। इसमें 50-50 वोट डालकर ईवीएम को चेक किया जाएगा। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक पोलिंग होगी। 1200 कर्मी बूथों पर मतदान कराएंगे। सीसामाऊ विधानसभा में आने वाले सभी रास्तों पर बैरीकेडिंग किया गया है। पुलिस ने करीब 242 स्थानों पर बैरिकेड लगाया है। संवेदनशील GIC मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।