Kanpur Sisamau seat By-election Result : कानपुर से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हरा दिया है। सुबह से कुछ राउंड के बाद ही नसीम सोलंकी लगातार बढत बनाए रहीं। सपा की नसीम सोलंकी 8629 से जीत गई हैं।
नसीम सोलंकी को कुल 69666 वोट और भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। बातचीत में उन्होंने हार की वजह भीतरघात बताया। कहा- हिंदू वोट अगर न बंटता तो हमारी जीत होती।
नसीम सोलंकी ने कहा- सीसामऊ की जनता ने मेरे साथ इंसाफ किया है। सबसे पहले पति से मुलाकात करने जाऊंगी। कल रविवार है, मुलाकात नहीं हो सकती, लेकिन कल यहां से महाराजगंज जाऊंगी। उन्होंने कहा- पुलिस और प्रशासन की दखल न होती तो जीत और बड़ी होती। अभी 8-साढ़े आठ हजार वोटों से जीती हूं, वरना 28 हजार वोटों से जीतती।
सुरेश अवस्थी ने कहा- लोकसभा चुनाव से ज्यादा हमें वोट मिला है। हिंदू वोटों में कहीं न कहीं बंटवारा हुआ है। वही हमारी हार की वजह है। यह वोट अगर नहीं बंटता, तो ऐसा नहीं होता।
इस सीट पर कुल 49.06% मतदान हुआ है, जो पिछले 12 साल में सबसे कम है। 14 टेबल में EVM के वोटों की गिनती होगी, जबकि पोस्टल बैलेट और सेवा मतदाताओं के वोटों की गिनती के लिए दो-दो टेबल लगाई गई हैं।
कानपुर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजी है। इसमें कहा गया- हमें सूचना मिली है कि आप भारी संख्या में अपने समर्थकों को मतगणना स्थल पर बुला रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।