RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR NEWS) में नौबस्ता के केशवनगर में शादी के महज 15 दिन बाद ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू आरजू गुप्ता (26) की मुंह दबाकर हत्या कर दी गई। उनका शव बाथरूम में पड़ा मिला। ससुरालियों ने बाथरूम में गिरने से मौत की बात बताई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।
यह खबर पढें
- #HEALTH : बस रात को खाइए एक छोटी इलायची, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- #आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही आपका वेट भी कंट्रोल रखेगी #BLACKCARROTS, जानिए…
- चेहरे पर ब्लीच करने से लेकर टैनिंग तक रिमूव करेगा #RAWMILK, जानिए
- #VRAT AND FESTIVAL CALENDAR : APRIL 2021 आएंगे ये व्रत एवं त्यौहार, देखें लिस्ट
- #UTTARPRADESH : वाहनों पर लिखी जाति तो होगी सीज
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने हत्या (MURDER) की जानकारी होते ही ससुरालियों को हिरासत में ले लिया है। मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी ईंट कारोबारी नीरज कटारे ने अपनी इकलौती बेटी आरजू कटारे की शादी इसी माह 8 दिसंबर को नौबस्ता के केशवनगर निवासी अमनदीप से की थी।
यह खबर पढें
- #HEALTH : शुगर से लेकर आर्थराइटिस जैसे बीमारियों से बचे रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
- #INDIANRAILWAYS : इन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब मार्च तक चलेंगे प्रमुख ट्रेनें
- खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं तो संभल जाइए, ये आपको बना रही है….
अमनदीप बंगलुरू में इंजीनियर (Software engineer) है। अमनदीप के पिता आरसी गुप्ता रेलवे में लोको पायलट हैं। घर में ससुर के अलावा सास पिंकी व एक ननद हैं। पिता नीरज ने बताया कि शुक्रवार देर रात अमनदीप ने आरजू को बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी। इसके बाद वह अपने दोनों बेटों अमन, अनंत व अन्य रिश्तेदारों संग कानपुर पहुंचे, जहां बेटी का शव मिला। ससुरालियों ने बाथरूम में गिरकर आरजू की मौत होने की जानकारी दी। पुलिस ने मामला संदिग्ध देख आरजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आरजू की मुंह दबाकर हत्या की गई। शरीर पर बाथरूम में गिरने से चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। थानाप्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि ससुरालियों से पूछताछ की जा रही है।