कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर। समाज में पिछड़े वर्ग की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने कानपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? मुकुल गोयल को DGP बनाए जाने को HIGHCOURT में चुनौती HIGHCOURT : पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं सांसद रवि किशन फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त, नड्डा नाराज #दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कम भीड पर राहुल गांधी नाराज
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान का कहना है कि पिछड़े वर्ग की आवाज को सपा उठाती रही है। पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण था लेकिन भाजपा सरकार ने आरक्षण समाप्त कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट भाजपा सरकार को लागू करना है। लेकिन उसका पता ही नहीं कि रिपोर्ट कहा है।
20 राउंड फायर , 9 गोलियां लगीं और मौके पर ही मौत
नगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े वर्ग का आंकड़ा सरकार के पास है लेकिन वो बता नहीं रही। इसलिए पिछड़े वर्ग की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गयी है कि कमीशन की रिपोर्ट लागू कर 27 परसेंट आरक्षण बढ़ाया जाए और जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसकी सत्ता में उसकी उतनी भागेदारी होनी चाहिए।