एक महीने में हुई तीन बडी वारदात
कानपुर में डॉ. प्रितिंदर सिंह को SSP बनाया
JAIHINDTIMES की खबर के बाद हरकत में आए योगी सरकार YOGI SARKAR ने कानपुर KANPUR एसएसपी SSP का तबादला कर दिया है। कानपुर में एसएसपी दिनेश कुमार पी के ज्वाइन के एक महीने में हुई तीन बडी वारदातों की खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि अपराधियों के हौसले यूपी में कितने बुलंद हैं। वहीं कानुपर में अपहरण के बाद युवक की हत्या के मामला भी योगी सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। जिसके चलते बीते रोज इस केस में कई आलाधिकारियों पर गाज गिरी थी।
#KANPUR : SSP के कमान संभालने के बाद तीन बड़ी आपराधिक वारदात
यह भी खबरें पढें :
#KANPUR : SSP के कमान संभालने के बाद तीन बड़ी आपराधिक वारदात
#KANPUR NEWS : बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या
KANPUR : विकास दुबे की फायरिंग से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
POLICE पर फायरिंग की सबसे बडी वारदात, पहले भी पुलिस पर हुए हमले
#KANPUR : पैसे के लिए दोस्त को पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या
15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
योगी सरकार YOGI SARKAR ने शनिवार शाम पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP दिनेश कुमार का ट्रांसफर कर दिया है। दिनेश कुमार को झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यूपी सरकार ने शनिवार को कुल मिलाकर 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। कानपुर में डॉ. प्रितिंदर सिंह को पुलिस उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
यह भी खबरें पढें :
JYOTIRLINGA : ओंकारेश्वर : तराशा या बनाया हुआ नहीं है, यह प्राकृतिक शिवलिंग
डॉ. प्रितिंदर सिंह अभी तक अलीगढ़ के बतौर पुलिस उपनिरीक्षक के तौर पर तैनात थे। चित्रकूट में तैनात पुलिस उप महानिरिक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या भेजा गया है, के. सत्य नारायण को चित्रकूटधाम परिक्षत्र का चार्ज दिया गया है। बस्ती के पुलिस उपमहानिरिक्षक आशुतोष कुमार को पीएससी मुख्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया गया है।
यह भी खबरें पढें : #JYOTIRLINGA :ब्रह्महत्या के समान भी पाप लगा हो, वे सब दर्शनमात्र से ही नष्ट हो जाते हैं
शराब की बिक्री को लेकर #UTTARPRADESH सरकार का बड़ा फैसला
1997 बैच के दीपक रतन को लखनऊ से अलीगढ़ भेजा गया है। अभीतक वो लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक, यातायात के पद पर तैनात थे। अलीगढ़ में वो पुलिस महानिरीक्षक का पद संभालेंगे। IPS सत्येंद्र कुमार को खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। IPS यशवीर सिंह में जालौन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
लखनऊ के पुलिस उपायुक्त दिनेश सिंह को अमेठी में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डी. प्रदीप कुमार को झांसी से पुलिस अधीक्षक ईओडब्लू वाराणसी बनाया गया है। सती शुमार को जालौन से एसडीआरएफ लखनऊ ट्रांसफर किया गया है। 2013 बैच की IPS अधिकारी ख्याति गर्ग को जो अभीतक अमेठी में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं, उन्हें लखनऊ में पुलिस उपायुक्त पद की कमान दी गई है।
अयोध्या के SSP आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी की जिम्मेदारी दी गईहै। खीरी की पुलिस अधीक्षक पूनम को पीएसी आगरा से अटैच किया गया है। IPS अनिल राय को बस्ती का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।