RAHUL PANDEY
KANPUR: घाटमपुर सजेती थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची के साथ उसके सगे ताऊ ने दुष्कर्म (RAPE) किया। पुलिस (police) ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं बच्ची का मेडिकल कराया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल
जाने क्या है पूरा मामला
सजेती थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया उसके पति की मौत पांच वर्ष पहले बीमारी से हो गई थी। वह अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है। जिसमें दो लड़के हैं और एक पांच वर्ष की बेटी है। वह खेती कर अपने परिवार का जीवन यापन करती है। उसने पुलिस (POLICE) को तहरीर देकर बताया कि रविवार देर शाम होली (holi) मनाने जेठ अपनी पत्नी के साथ आए थे। बेटी घर के बाहर खेल रही तभी उसे बकरी चराने के बहाने बहला फुसला कर खेत की तरफ ले गए और वहां पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब काफी देर बेटी घर नही आई तो उसकी खोज शुरू की।काफी देर बाद ढूंढ़ने का बाद बच्ची खेत में अचेत अवस्था में मिली। सोमवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
#KANPURNEWS : दो अपर पुलिस आयुक्त ने भी संभाला कार्यभार, पढे क्या मिला विभाग #KANPURNEWS : कार्डियोलॉजी में लगी आग से मची अफरा तफरी इन #BANK का हो रहा है विलय, जानिए क्या होगा असर जानें, अप्रैल माह के व्रत एवं त्योहार कब है भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, जानें.. #KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी
थाना प्रभारी रावेंद्र मिश्रा ने बताया कि…
पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म (Rape) का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई है। गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी जेठ अपनी पत्नी व दो बेटे के साथ बहन की ससुराल में रहता है। उसकी एक बेटी की शादी हो गई है। होली (HOLI) के त्योहार की वजह से अपने गांव होली मनाने आया था। उसके खिलाफ पहले भी दुष्कर्म का आरोप लग चुका है।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा होलिका दहन पर अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय किस मुहूर्त में करें होलिका दहन, जानें…