KANPUR TEST MATCH : ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे India vs Bangladesh के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रोमांच तो काफी रहा, लेकिन अत्याधिक गर्मी से लोग खासे परेशान रहे। वहीं मीडिया गैलरी में पानी भरने से वहां से निकल रहे ब्रॉडकॉस्ट और विदेश मीडिया कर्मियों को परेशानी हुई। शिकायत के बाद पानी की निकासी करायी गई और साफ सफाई कराई गई।
विराट ने सचिन को पीछे छोडा, केएल राहुल की कपिल देव के क्लब में एंट्री
चौथे दिन का खेला समाप्त, टी-20 अंदाज में खेले भारतीय
नाराज फैन ने खोल दी GREEN PARK ड्रेनेज सिस्टम की पोल
तीन दिन बारिश से रूका मैच चौथे दिन चटक धूप के साथ शुरू हुआ। तेज धूप और उमस की गर्मी से खेल प्रेमी परेशान रहे। पानी की बोतल पर बैन के चलते बार बार बाहर निकल के पानी पीने आना पडा। नलों पर लंबी लाइन भी देखने को मिली। पानी के दाम अधिक होने से भी लोगों की जेब ढीली हुई। संचेडी निवासी अनुराग ने बताया कि अधिक गर्मी से बार बार प्यास लग रही है, अब विराट का खेल देंखे या अपनी प्यास बुझाएं।
आज का मैच समाप्त कर दिया गया, 2 बजे रेफरी ने ground और pitch का निरीक्षण किया
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा
सुप्रीम कोर्ट की आंध्र प्रदेश सरकार को फटकार
मीडिया गैलरी के ग्रांउड फ्लोर में भरा पानी
खराब ड्रेनेज की बानगी फिर ग्रीन पार्क में दिखी। मीडिया गैलरी के एंट्री गेट पर ही पानी भरने लगना। वहां से निकलने वाली स्थानीय और विदेशी मीडिया कर्मियों को पैर डूबा कर निकलना पडा। तैनात गार्ड ने इसकी शिकायत ग्रीन पार्क प्रशासन से की। कुछ देर बाद आए कर्मचारियों ने पानी निकासी करायी और वहां की सफाई की।