RAHUL PANDEY
KANPUR
प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत के बाद शासन के निर्देश पर शहर में भी शराब (liquor) की दुकानों पर चेकिंग अभियान शुरू कराया गया है। आबकारी टीम के साथ जिला प्रशासन व पुलिस (police) ने दोपहर अंग्रेजी, बीयर शाॅप व देशी शराब की दुकानों पर मौजूद स्टॉक का मिलान किया।
यह भी खबरें पढें :
- अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के फर्जी हस्ताक्षर मामले में वकील की जमानत अर्जी खारिज
- #CMYOGI : सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें डीएम और एसएसपी
- #CORONA पर सरकार का बड़ा फैसला
- मास्क ही नहीं इन गलतियों पर भी कटेगा 2000 रुपये का चालान
- चाचा ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच शादी पर #HIGHCOURT का अहम फैसला
- घर की इन जगहों पर बनाएं #SWASTIK, मिलेंगे फायदे!
- कब है #MARGASHIRSHAPURNIMA, जानें व्रत…
सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कोतवाली सीओ बृज नारायण सिंह व थाने की फोर्स के साथ सिविल लाइन, फीलखाना, परेड आदि स्थानों पर शराब की दुकानों पर स्टॉक का मिलान किया। सिटी मजिस्ट्रेट (City magistrate) ने बताया कि मिलावटी शराब के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में अवैध शराब की बिक्री में सामने आ चुके लोगों पर पुलिस की नजर है। कहीं भी गड़बड़ी सामने आती है तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
क्या बवाल हो गया
शराब की दुकान पर खडे लोगों ने पुलिस फोर्स को देखा तो डर गए। क्या बवाल हो गया ? वहां खडे लोगों ने मास्क को लेकर हो रहे चालान समझ झट मास्क पहना लिया। यही हाल पूरी मार्केट का रहा। लोगों को फोर्स की जानकारी हुई तो बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों ने तुरंत मास्क का इंतजाम किया।
घाटमपुर में भी चेकिंग
लखनऊ (lucknow) व प्रयागराज में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों की सघन चेकिंग शुरू। आबकारी व पुलिस की टीमें ठेकों में पहुंच स्कैनर के जांच रहे शराब की शीशियों व पेटियों के बार कोड।