RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में शनिवार को कोरोना (CORONA) और भी भयावह होता दिखा है। कोरोना के बढते केस रोज अपने ही पुराने रिकार्ड तोड रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमित की संख्या 1977 हो गई। यह स्थिति तब है जब लचर प्रशासन व्यवस्था एक दफा फिर जाग गई है। दरअसल जिला प्रशासन की लापरवाही और गलत फैसलों का खामियाजा यहां के शहरवासी झेल रहे हैं। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम हाउस में कोरोना (CORONA) से मरने वाली की संख्या बढती ही जा रही है। यहां तक की प्रशासन के पास सरकारी शव वाहन की भी कमी हो गई है।
यह खबर भी पढें
#KANPURNEWS : कोरोना केस 136, होली मिलन में कैसे पालन होगी कोविड गाइडलाइन ?
गंगा मेला होली मिलन समारोह तक की इजाजत
अंदरखान की माने तो प्रशासन में कई अफसरों के परिवार कोरोना (CORONA) की चपेट में हैं। होली के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) को अनफालो किया गया। कोरोना केस के लगातार बढने के बाद भी प्रशासन ने गंगा मेला होली मिलन समारोह तक की इजाजत दे दी। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उडीं।
प्रशासन के कोविड प्रोटोकाल के आदेश केवल कागज तक ही सीमित रह गए। कोविड गाइडलाइन (Corona Guideline) की इतनी दफा धज्जियां उडाई गई कि कोई गिन नहीं सकता और प्रशासन केवल सरकार के आदेश मिलने की राह तकता रहा। बीते साल से अब तक प्रशासन केवल लोगों को संदेश ही देता रह गया, कडाई से न तो पालन कराया गया और लोग भी बेफिक्र हो गए।
यह खबर भी पढें
#HIGHCOURT : खाने-पीने के सामान खुले न बेचने का आदेश
#HIGHCOURT : जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं, उन्हें कोविड सेंटर सेवा के लिए भेजा जाए
#HIGHCOURT : कानपुर सहित पांच जिलों के डीएम और एसएसपी से जवाब तलब
उत्तर प्रदेश में #LOCKDOWN लगेगा या नहीं, क्या बोले सीएम योगी?
#KANPUR : डीएम साहब के दफ्तर में ही कोरोना गाइडलान को साइडलाइन
कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर होईकोर्ट (HIGH COURT) लगातार सरकार को फटकार लगाती रही। कई आदेश भी हाईकोर्ट की ओर से दिए गए लेकिन मजाल है जो प्रशासन ने उनके आदेशों को ठीक से पालन किया हो। प्रशासन की ठीलाई का फायदा लोगों ने भी जमकर उठाया और इसका परिणाम अब खुद भुगत रहेे हैं।
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT
#HIGHCOURT : पुलिस हर सड़क, गली और मोहल्ले में कड़ी निगरानी करे