Anurag Dwivedi
KANPUR CRIME NEWS : बिल्हौर में शुक्रवार की देर रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों पर बीच सड़क तलवार और चाकू से हमला कर दिया। आधा किमी तक युवकों को पीटते ले गए उत्पाती युवकों ने धार्मिक उन्माद के नारे भी लगाए। सूचना मिलते ही एक के बाद एक चार थानों का फोर्स और एक कंपनी पीएसी पहुंच गई। देर रात आईजी और एसपी आउटर भी पहुंच गए। पांच उत्पातियों को गिरफ्तार कर लिया गया। छह को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थी। घटना में 15 नामजद समेत 65 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, भाजपा, विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव में तनाव का माहौल देखकर पीएसी तैनात की गई है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा और मंडलायुक्त राजशेखर घायल युवक को देखने हैलट अस्पताल पहुंचे। (KANPUR CRIME NEWS)
15 AUGUST: स्कूल, कालेज, संस्थान अथवा सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तर एवं बाजार बंद नहीं होंगे
कब है हरतालिका तीज? जानें शुभ मुहूर्त
25 या 26 जुलाई कब है सावन शिवरात्रि?
पंतनगर मोहल्ला निवासी प्रथम सिंह और उसका भाई राहुल सिंह अहमदाबाद की एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों अपने ताऊ के बेटे अभय सिंह की गोद भराई में शरीक होने के लिए 15 दिन पहले छुट्टी पर आए थे। 6 जुलाई को दोनों गोद भराई के कार्यक्रम में शरीक हुए। प्रथम के मुताबिक शुक्रवार रात 8 बजे वह और राहुल बाइक से महाराणा प्रताप नगर स्थित छुन्ना की दुकान में फिंगर चिप्स खाने गए थे। वहां से दोनों लौट ही रहे थे तभी डॉ. रहमान के घर के पास पांच बाइकों पर दूसरे पक्ष के लड़कों ने उन्हें घेर लिए। दोनों भाइयों को दूसरे पक्ष के लड़कों ने लाठी, डंडा, तलवार, चाकू, तमंचे के बट और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।(KANPUR CRIME NEWS)
बच्चे सात बजे स्कूल जा सकते हैं, तो जज नौ बजे कोर्ट क्यों नहीं आ सकते
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
दुकानों पर बनेंगे आधार और पैन कार्ड, CM योगी ने साइन किया MOU
प्रथम के मुताबिक उत्पाती नारे लगा रहे थे और हम लोगों को आधा किलोमीटर तक मोहल्ला चौहट्टा तक मारते हुए ले गए। राहुल को गंभीर चोटें आईं। सूचना आग की तरह फैली और तनाव बढ़ गया। मगर उससे पहले भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। राहुल को हैलट अस्पताल भिजवाया गया। एसपी कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पांच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है। घटना क्यों और कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।(KANPUR CRIME NEWS)
सीएम योगी से शिकायत के बाद सांसद रवि किशन ने दी मजदूरी
DOLO-650 : इनकम टैक्स के छापे में खुला 1000 करोड़ के ‘गिफ्ट’ राज!
बच्चों की आंखों का इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत