RAHUL PANDEY
कानपुर: रायपुरवा जीटी रोड पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में कार और तेज भगा ली। हादसे के बाद बाइक का पहिया कार की बोनट में फंस गया और कार ड्राइवर तीन किलोमीटर तक बाइक को घसीटता लेकर चला गया। आगे तेज धमाके के साथ कार में आग लगी तब कार ड्राइवर उतरकर भागा। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया।
#KANPUR : जीएसवीएसएस पीजीआइ में ब्रेन-न्यूरो पर रिसर्च और कोर्स की तैयारी #GORAKHPUR : जानिए क्या है जाम से निजात के लिए ADG का ‘मास्टर प्लान’ #KANPUR : IG को सब पता था, रेप पीडिता की मौत का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन
भीड़ ने की तोड़फोड़
अनवरगंज एसीपी मोहम्मद अकमल ने बताया कि बुधवार देर रात रायपुरवा के आचार्य नगर मोड़ पर एक कार UP 65 FT 3948 और बाइक में टक्कर हो गई। बाइक चालक दूर जाकर गिरा और बाइक का पहिया कार की बोनट में फंस गया। भागने के चक्कर में कार ड्राइवर बाइक को भी साथ में तीन किमी. तक खींचता लेकर चला गया। बाइक की रगड़ से चिंगारी निकली तो तीन किमी. जाकर कार में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार की आग बुझाई।
UP ELECTION: जाने कब तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान ! #KANPURNEWS : हेलिकॉप्टर क्रैश मे शहीद हुए सैन्य जवानो को दी श्रद्धांजलि घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी
ड्राइवर के घर पर दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने हंस मंदिर, पीएसी मोड़ निवासी बाइक सवार घायल डॉक्टर जितेंद्र मिश्र को अपोलो हॉस्पिटल चुन्नीगंज में भर्ती कराया। कार ड्राइवर विमानपुरी, सनिगवा रोड निवासी संजय कन्नौजिया को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घायल के परिजनों ने कार को पलटाने के साथ ही तोड़फोड़ का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में भीड़ को काबू कर लिया।
कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाए #CHILLIPOTATO कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
सीमा विवाद में उलझी रही तीन थानों की फोर्स
बाइक और कार चालक के बीच सड़क हादसा रायपुरवा जीटी रोड आचार्य नगर मोड़ पर हुआ। इसके बाद कार ड्राइवर बोनट में फंसी कार को रेलबाजार और कैंट थाने की सीमा पर लेकर पहुंच गया। इस बात को लेकर रेलबाजार, कैंट और रायपुरवा थाने की पुलिस के बीच विवाद हो गया। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार की फटकार के बाद रायपुरवा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।
जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन #UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना #KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस !