KANPUR URSULA NEWS : गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM MEDICAL COLLEGE) के नेत्र रोग विभाग में तृतीय वर्ष एमएस की छात्रा ने आरोपी के डर से छुट्टी ले कानपुर छोड दिया है। वहीं छेडखानी करने के आरोपी डॉक्टर केएन कटियार को पुलिस ने पकडा था, जिसे कोर्ट से जमानत मिल गई। डॉक्टर कटियार की शिकायत शासन तक पहुंच गई है।
उर्सला निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि शासन को डॉक्टर केएन कटियार के किए गए सभी कार्यों की जानकारी दी गई है। डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई और तबादले की संस्तुति की है। दो से चार दिन में डॉक्टर का तबादला हो सकता है।
जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस
निगेटिव फीडबैक से गिरी आईजीआरएस रैंक
क्या है मामला
कोलकत्ता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद भी शासन सबक नहीं ले रहा है। एक साल से मानसिक उत्पीडन झेल रही छात्रा ने पढाई छोडकर छुट्टी लेने का फैसला लिया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विभाग में तृतीय वर्ष (एमएस) की छात्रा की पिछले साल अक्तूबर में तीन माह के लिए उर्सला अस्पताल में ड्यूटी लगी थी। आरोप था कि वहां पर नेत्र रोग विभाग में तैनात सर्जन डॉ केएन कटियार जूनियर डॉक्टर को परेशान करता था। पोस्टिंग खत्म होने के बाद वह उसे काॅल व व्हाट्सएप मैसेज करके परेशान करने लगे। विरोध पर करियर खराब करने की धमकी भी देते थे।
हॉस्टल में घुसकर किया था हंगामा, गार्ड से गाली गलौज
मोबाइल नंबर ब्लाॅक करने पर नशे में धुत होकर डॉक्टर कटियार ने बीते 8 व 13 अगस्त को छात्रावास स्थित महिला डॉक्टर के कमरे का दरवाजा पीटकर गालियां दी। छात्रावास के गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो डॉक्टर ने गार्ड से भी अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि गार्ड ने अपने एक अन्य साथी की मदद से डॉक्टर को धक्के देकर बाहर निकालकर छात्रावास अधीक्षक और प्रधानाचार्य से शिकायत की थी।
UP By-Election: सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची
मौरंग धोने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
पहली शिकायत पर पुलिस के सामने मांगी थी माफी
प्रधानाचार्य ने हॉस्टल में हंगामा व गाली गलौज करने की शिकायत पुलिस से की तो आरोपी डॉक्टर ने माफी मांगकर भविष्य में ऐसा न करने की बात कही थी। हालांकि इसके कुछ ही दिन में उसे पोस्टमॉर्टम हाउस में तैनात एक संविदाकर्मी के मोबाइल से कॉल कर जूनियर डॉक्टर को धमकाया। इसी के बाद छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
जमानत पर छोड़ दिया
3 अक्तूबर को केस दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को उसके आवास विकास कल्याणपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर शाम को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
रेलवे पटरियों पर स्टंट, Reels और खतरनाक वीडियो बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
क्या बोले जिम्मेदार
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला (Principal Dr. Sanjay Kala) ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर छात्रा को छुट्टी दी गई है। ट्रेनिंग में जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में सभी अस्पतालों को लेटर लिखा गया है।
नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने कहा कि छात्रा ने छुट्टी ली है। पीड़िता काफी ज्यादा परेशान थी। उनके पति का भी फोन आया था। वो लोग काफी ज्यादा डरे हैं। उनको लग रहा है कि आरोपी डॉक्टर ने पहले ही जान.माल की धमकी दे चुका है, अब वो छूटकर आएगा तो अब वो और परेशान न करे। इसलिए पीड़िता छुट्टी लेकर शहर से बाहर चली गई हैं।